नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को बख्शने के मूड में नहीं है। 8 नवंबर को 500, 1000 रुपए के नोट बंद करने के ऐलान का विपक्षी दल संसद से लेकर सड़क तक विरोध कर रहे हैं। शीतकालीन सत्र में अब तक 18 दिन गुजर चुके हैं, मगर संसद में एक दिन भी कामकाज नहीं हो सका है। रोज लोकसभा और राज्यसभा सदस्य मिलते हैं और नोटबंदी पर हंगामे की वजह से सदन स्थगित हो जाता है। सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की मांग थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सदन में आकर नोटबंदी के मुद्दे पर देश को संबोधित करें और विपक्ष के सवालों के जवाब दें। नोटबंदी का एक महीना पूरा होने पर 8 दिसंबर को विपक्ष ने संसद में काला दिवस मनाया था। इसी दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, “प्रधानमंत्री लोकसभा में आने से डर रहे हैं। सदन में आकर हमसे बहस करें।” विपक्ष का विरोध सोशल मीडिया पर भी जारी है। सोमवार को ट्विटर पर ‘डरपोक_Feku_हाज़िर_हो’ ट्रेंड करता रहा।
इस हैशटैग के तहत यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी की संसद में चुप्पी और नोटबंदी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। अपना रोष जाहिर करते हुए एक शेर का विकृत रूप भी कई यूजर्स ने शेयर किया है, जिसका मजमून है- ‘तू कहता हैं कि देश तुझ पे मरता है, फिर संसद में आने से तू क्यूं डरता है?’ ऐसा ही एक और संदेश भी खूब शेयर हो रहा है कि ‘तुम इतना जो रैलियों में बड़बड़ा रहे हो, क्या डर है जो संसद में आने से घबरा रहे हो?’
https://twitter.com/DalipGautam2/status/808223473193644036
अबकी बार डरपोक सरकार, मोदी सरकार ।।#डरपोक_Feku_हाज़िर_हो
— Shakir Ahmad (@coolshakir786) December 12, 2016
मोदी जी फरार है
बैंको में कतार है।।#डरपोक_Feku_हाज़िर_हो #बैंक_खाली_देश_मे_कंगाली
— Ashok Gaur? ?? (@AshokGaur_) December 12, 2016
तुम इतना जो रैलियों में बड़बड़ा रहे हो,
क्या डर है जो,
संसद में आने से घबरा रहे हो ???#डरपोक_Feku_हाज़िर_हो— Shakir Ahmad (@coolshakir786) December 12, 2016
#डरपोक_Feku_हाज़िर_हो
रोने/धोने से जनता अब ओर बेवकूफ नही बनेगी।
संसद मे आईऐ या इस्तीफा देकर बालीवुड मे ऐक्टिंग करीए। वह सही जगह आपके लिए— Ashfaque Nabi (@AshfaqueNabi) December 12, 2016
#डरपोक_Feku_हाज़िर_हो
आओ देश जबाब माग रहा है— Om Panday (@OmPanday5) December 12, 2016
जरुरी नहीं कि सारे #प्रधानमंत्री
जनता के "हमदर्द" ही हो ❗
कुछ "सरदर्द" भी होते है ❗ #डरपोक_Feku_हाज़िर_हो pic.twitter.com/pVDcc42JC3
— Punjab Congress Sevadal (@SevadalPB) December 12, 2016
अशोक गौर नाम के यूजर लिखते हैं, ”मोदी जी संसद में 350 से ऊपर सीट होने के बाद ये कह रहे है मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा ये एक कमजोर PM की निशानी है।”
मोदी जी संसद में 350 से ऊपर सीट होने के बाद ये कह रहे है मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा ये एक कमजोर PM की निशानी है।।#डरपोक_Feku_हाज़िर_हो
— Ashok Gaur? ?? (@AshokGaur_) December 12, 2016
रैली से ही देश चलाना चाहते हैं मोदी तो संसद का ये सत्र नहीं बुलाना चाहिए था
क्यो अरबो रूपये फूंके जा रहे है खामखा ❗ #डरपोक_Feku_हाज़िर_हो— INDIA =भारत (@honesty_4india) December 12, 2016
कहते हैं जिनके पास ईमान होता हैं ऊपरवाला उनके साथ होता हैं इसीलिए पूर्ण बहुमत के बाद भी मोदी, राहुल गांधी से डरता हैं। #डरपोक_Feku_हाज़िर_हो
— Aniruddh Sharma (@AniruddhINC) December 12, 2016
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जनता को हॉरर फ़िल्म देखने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ रहा। सरकार घर बैठे दिखा रही है। वह भी रोज़।”
https://twitter.com/AhtshamWrites/status/808227891477680128
हालांकि कुछ यूजर्स ने पीएम के समर्थन में अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से काला धन वालों की हालत खस्ता हो गई है, इसलिए वह अपनी खिसियाहट छिपाने के लिए प्रॉपेगेंडा कर रहे हैं।
इंडिया में कोई भी बड़े बदलाव लाने वाले को सब फेकू ही कहेंगे क्योंकि इससे पहले किसी ने हिम्मत नहीं की वोट बैंक के डर से #डरपोक_Feku_हाज़िर_हो
— Prateek (@prateek_ka) December 12, 2016