चार दिवसीय दौरे पर भारत आए ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्‍कम टर्नबुल ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ दिल्‍ली मेट्रो का सफर किया। मेट्रो के भीतर टर्नबुल ने पीएम मोदी के साथ सेल्‍फी भी ली। इस सेल्फी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अकाउंट से ट्वीट किया। लेकिन सेल्फी वाले ट्वीट के आते लोग अलग-अलग तरह के कमेंट करने लगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी और टर्नबुल ने मंडी हाउस से अक्षरधाम तक का सफर मेट्रो से ही तय किया। उसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने अक्षरधाम मंदिर में पूजा अर्चना कर वहां की सैर भी की।

 

प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी के सेल्फी वाले ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देने में बिल्कुल देरी नहीं की। एक ट्विटर यूजर ने कमेंट में ट्वीट किया कि मेट्रो में सफर करते वक्त क्या आपके मन में ये खयाल एक बार भी आया कि 60 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। वहीं यूजर ने कह डाला कि आपके दिल्ली में तमिलनाडु के किसान न्यूड हो कर आपसे अपनी बेहतरी मांग रहे हैं और आप सेल्फी लेने में मस्त हैं। एक और यूजर ने इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री को ये तक लिख डाला कि आपको किसानों की कुछ चिंता नहीं है..भगवान जल्द आपको सबक सिखाएगा।

ऐसा नहीं है कि इस ट्वीट से पीएम को सिर्फ आलोचनाएं ही सुनने को मिली, बहुत से लोगों ने उनकी जमकर तारीफ भी की। कई यूजर्स ने लिखा कि काश पहले पता रहता तो हम भी मेट्रो में आ जाते। कुछ ने लिखा कि आपको अक्षरधाम में देख जापानी पीएम के साथ काशी की तस्वीर याद आ गई।

आपको बता दें कि इससे पहले दोनों देशों के प्रमुखों ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया, जिसका मकसद पृथ्वी अवलोकन तथा उपग्रह नौवहन में सहयोग के लिए व्यवस्था का क्रियान्वयन करना है। छठे एमओयू पर हस्ताक्षर स्वास्थ्य तथा चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए किया गया। समझौतों के आदान-प्रदान के बाद मोदी तथा टर्नबुल ने वीडियो-क्रांफ्रेंसिग के माध्यम से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित टेरी के ग्रीन कैंपस में टेरी-डिकिन नैनोबायोटेक्नोलॉजी सेंटर (टीडीएनबीसी) का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।