मंगलवार 15 अगस्त को पूरा देश धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लाल किले पर ध्वजारोहण किया। प्रधानमंत्री ने लाल किले से देश को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस भाषण की क्लिपिंग्स शेयर भी की गई हैं। ऐसी एक क्लिपिंग में लालकिले पर मौजूद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी नजर आ रही हैं। हम खासतौर पर स्मृति ईरानी का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस वीडियो में उन्हें देख कर लग रहा है कि जब पीएम मोदी मंच से अपनी बात कह रहे हैं तब वीवीआईपी गैलरी में मौजूद केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी सो रही हैं। हालांकि संभावना ये भी हो सकती है कि वो आंखें बंद कर स्थिर अवस्था में प्रधानमंत्री की बातें ध्यान से सुन रही हों। फिर भी पहली नजर में देख कर यही लगता है कि शायद उनकी आंख लग गई थी।
15 अगस्त के मौके पर लाल किले पर हुए कार्यक्रम में एक और वीवीआईपी थे जिन्हें देखकर लगा कि वो भी नींद के आगोश में झपकियां ले रहे थे। ये कोई और नहीं बल्कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा। देवेगौड़ा दर्शक दीर्घा की सबसे पहली पंक्ति में बैठे थे। उनके बराबर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी बैठे थे। पीएम मोदी ने जो वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से जो वीडियो शएयर किया है उसमें देवेगौड़ा भी सोते हुए प्रतीत हो रहे हैं।
There is no question of tolerating corruption in India. pic.twitter.com/qXUYZhBamK
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
आपको बता दें कि 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को चौथी बार संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम ने करीब-करीब हर मुद्दे को छुआ। उन्होंने गोरखपुर, बिहार बाढ़, जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक हालात, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, न्यू इंडिया मिशन और अपनी सरकार की 3 साल की उपलब्धियों के बारे में बात की।