प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में औद्योगिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में 80 हजार 224 करोड़ रुपए की 1406 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि आप सभी व्यस्त रहते होंगे पर फिर भी मैं आप से अपील करूंगा कि एक बार काशी जरूर जाइए। काशी बदल रही है। मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : पंकज शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि कश्मीर में जमीन आप खरीद नहीं सकते तो काशी में ही दान धर्म कर दीजिए। राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा – मैं समझ सकता हूं कि आप भी इतने ज्यादा व्यस्त है कि कश्मीर से हिंदुओं के पलायन की खबरें आ रही है फिर भी आप वहां उनका दुख दर्द समझने नहीं जा पा रहे हैं। नीरज भाटिया नाम के यूज़र ने सवाल किया, ‘ कश्मीर से पलायन कर रहें भाइयों से अनुरोध कर रहे हो?’

साजिद शेख लिखते हैं कि पहले आप कश्मीर के हालात तो देखिए। अपूर्व सक्सेना ने तंज कसते हुए लिखा कि कश्मीर भी बहुत बदल गया, आप की सरकार में हालात बद से बदतर हो गए हैं। विकास विद्रोही नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ कश्मीर का कुछ पता नहीं है श्रीमान ड्रोनाचार्य जी, आखिर गुफा में बैठकर कब तक हवाबाजी करिएगा।

अनस अब्बासी नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि नरेंद्र मोदी जी एक बार कश्मीर की तरफ भी नजर घुमाकर देख लीजिए। महाराष्ट्र कांग्रेस की ओर से लिखा गया कि आप बहुत व्यस्त हैं परंतु कभी समय निकालकर अपने कश्मीर घुम आइए। कश्मीर बहुत बदल गया है। अभय सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – कभी आप भी कश्मीर देख कर आइए मोदी जी। मुकुल चतुर्वेदी लिखते हैं कि यही बात आप कश्मीर के लिए भी कहिए ना प्रभु।

घाटी में लगातार बिगड़ रहे हैं हालात : कश्मीर घाटी के कुलगांव में गुरुवार को एक बैंक की शाखा में घुसकर आतंकवादियों ने मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी। पिछले 72 घंटों में यह दूसरी घटना हुई है। मंगलवार को ही आतंकवादियों ने कुल गांव में एक सरकारी स्कूल की टीचर रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन घटनाओं से डरकर कश्मीरी पंडित और प्रवासी मजदूर घाटी छोड़कर जा रहे हैं।