प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एयर स्ट्राइक और पुलवामा शहीदों के नाम पर लोगों से मतदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @narendramodi_in पर लिखा गया कि ‘मैं First Time Voters को कहना चाहता हूं – आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या? आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए वीरों के नाम समर्पित हो सकता है क्या: PM’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग उनकी खिंचाई करने लगे। कई लोगों ने पीएम की इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोग तो पूछ रहे हैं कि ‘चुनाव आयोग कहां है?’ कुंवर पाल सिंह नाम के एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘क्या भारतीय सेना चुनाव लड़ रही है। नौजवानों का पहला वोट होना चाहिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए।’

बहरहाल आपको बता दें कि देश की 17वीं लोकसभा के लिए प्रथम चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा। प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे। लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 18 अप्रैल को, तीसरा चरण 23 अप्रैल को, चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा। चुनाव का पांचवां चरण 6 मई को, छठा चरण 12 मई को और सातवां तथा अंतिम चरण 19 मई को होगा। मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी।

