प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच उन्नाव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने आवारा पशुओं के विषय पर कहा कि अब जानवरों के गोबर से भी आपकी आय होगी। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब गोबर से भी लखपति बनिए।

दरअसल उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘ मेरे ये शब्द लिख कर रखिये, ये मोदी बोल रहा है और आप के आशीर्वाद के साथ बोल रहा है। जो पशु दूध नहीं देता है, के गोबर से भी आय हो, ऐसी व्यवस्था में आपके सामने खड़ी कर दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि छुट्टा पशु को देखकर लगेगा कि यार इसे भी बांध लो, इससे भी कमाई होने वाली है।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट : आरजेडी उत्तर प्रदेश के टि्वटर हैंडल से पीएम मोदी पर तंज करते हुए लिखा गया – बिना हड्डी की जीभ है कैसे भी, किधर भी दे मारो। आपने कौन सा वादा पूरा करना है? झूठ मापने का पैमाना होता तो वो टूट कर चूर हो गया होता। चलो जल्दी से पहले नोटबंदी के 50 दिन, चौराहा, 15 लाख, 2 करोड़ नौकरी, 22 तक पक्का मकान, किसान की आय दोगुनी, 100 स्मार्ट सिटी के वादे का हिसाब दो?

पीएम मोदी के इस बयान पर कुछ लोग चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनके कुछ पुराने वादे को याद दिला रहे हैं। फिल्म मेकर विनोद कापड़ी लिखते हैं कि भाइयों और बहनों। अब गोबर से बनिए लखपति। रणविजय सिंह नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि पहले पकोड़ा तलवा रहे थे, अब गोबर पथवाएंगे। सूरज नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘ आपके सामने बैठी जनता ऐसी बातों पर हंसती नहीं है क्या?’

स्वाति मिश्रा नाम की एक यूजर ने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि किसान कहीं ये छुट्टा जानवर PM, CM और BJP नेताओं के घर न बांध आएं, आखिर कमाई का मौका तो इन लोगों को भी मिलना चाहिए। खाली देशसेवा से इनका घर कैसे चलेगा। संदीप सैनी नाम के एक यूजर ने लिखा – ओके मोदी जी, जनता लिख लेगी परंतु पहले वाले वादे को जो जनता ने लिखा है उसे मिटाना है क्या, प्लीज ये भी जल्दी बताएं।