गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने मताधिकार प्रयोग किया। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान पब्लिक स्कूल (Nishan Public School Ahmedabad) में वोट डाला। वोट डालने से पहले पीएम मोदी ने रास्ते में लोगों का अभिवादन भी किया। इसके बाद वह पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार भी करते दिखाई दिए। कांग्रेस नेता ने अब इस पर सवाल उठाया है।
पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता ने कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने पोलिंग बूथ (PM Modi Vote) तक पहुंचने के लिए करीब 200 मीटर पैदल चले, इस दौरान वह लोगों का अभिवादन भी स्वीकार करते नजर आये। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV, Congress) ने इसे चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “इनके कंधो पर लोकतंत्र, कानून, संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी है, लेकिन लोकतंत्र का गला घोंटना अब साहेब की आदतों में शुमार है, पेश है चुनाव प्रचार थमने के बाद ECI की Guidelines की धज्जियां उड़ाता प्रधानमंत्री का रोड शो। चुनाव आयोग क्या तुम अस्तित्व में हो?
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@JNPkrishna_inc यूजर ने लिखा कि ये वोट डालने जा रहे हैं या वोटिंग के दिन रैली हो रही है? हमें तो रैली लग रही है और आपको? @Sunil_SharmaINC यूजर ने लिखा कि जब चुनाव चल रहा हो, ऐसे रोड शो के खिलाफ जब कार्रवाई करने की बात आती है तो ECI शांत बैठ जाता है। राकेश रंजन ने लिखा कि बताइये, चुनाव के दिन रैली निकाल दी गई, आचारसंहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है, आपको क्या लगता है? @AnilKum32178832 यूजर ने लिखा कि यह तो बहुत गलत बात है, मोदीजी नेता हैं बीजेपी के मगर पंजा दिखा कर वोट कांग्रेस के लिए मांग रहे हैं।
@sandeep1175 यूजर ने लिखा कि लोकतंत्र की मर्यादा को प्रधानमंत्री तार तार कर रहे हैं और कोई सवाल करने वाला नहीं रह गया। @Jay23Sharma यूजर ने लिखा कि चुनाव के दिन कांग्रेस का चुनाव चिन्ह खुलेआम दिखाना आचार संहिता का उल्लंघन है। @SP_Rai_ यूजर ने लिखा कि कांग्रेस वालों को डर है कि अपने मतदान केंद्र पर मोदी जी को देख कर कही कांग्रेसी भी भाजपा को वोट न दे दें। @rajendrasoni787 यूजर ने लिखा कि वो तो वोट डालने जा रहे हैं और अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे हैं, आप लोगों को मोदीफोबिया हो गया है, इलाज करवाइए।
बता दें कि मतदान केंद्र पर पीएम मोदी (PM Modi Polling Booth) के पहुंचने के बाद कई लोग अपनी कुर्सी से खड़े हो गए, जिन्हें उन्होंने बैठने का इशारा किया। वोट देकर बाहर निकलने के बाद पीएम ने भीड़ को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। इसके बाद वह अपने भाई से मिलने उनके घर चले गए। अब कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी द्वारा लोगों का अभिवादन स्वीकार करने को चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन बताया है।