कर्नाटक के कुछ हिस्सों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। यहां सड़कों और लोगों के घरों में तक पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। लोगों ने तूतीकोरिन को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। कर्नाटक की बारिश को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘कर्नाटक के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के कारण जिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उनके अच्छे की कामना करता हूं। मैंने अधिकारियों से बात की है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रभावित इलाके में रह रहे लोगों को हर संभव मदद दी जाए।’

मोदी के इस ट्वीट को लेकर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने सवाल किया कि पीएम ने कर्नाटक के मुद्दे पर तो बोला, लेकिन तूतीकोरिन के मुद्दे पर वे चुप क्यों थे? एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी प्रार्थना के लिए धन्यवाद। उम्मीद है कि आप स्टरलाइड को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई मौतों के बारे में जानते होंगे और आप तमिलनाडु के भी पीएम हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘तमिलनाडु के बारे में क्या? स्टरलाइट किलिंग के बारे में क्या? मिस्टर मोदी सर, आप तमिलनाडु के भी प्रधानमंत्री हैं।’

बता दें कि कर्नाटक में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, इस वजह से कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बुधवार और गुरुवार को बंद कर दिए गए हैं। भारी बारिश के कारण पानी के निकास के रास्ते उफन रहे हैं और कचरे के कारण भी पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी का कहना है, “दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले दो दिनों में राज्य में प्रवेश करने के लिए तैयार है और साथ ही चक्रवात, कम दबाव और तेज हवाएं सोमवार को तटीय इलाकों में भारी बारिश का कारण बनी हैं।” गौरतलब है कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 22 मई को स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बंद करने की मांग करने वाले 13 प्रदर्शनकारियों की पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई थी।