संसद का मानसून सत्र चल रहा है, मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है और इस मांग को लेकर हंगामा हो रहा है। वहीं 25 जुलाई को खबर सामने आई है कि विपक्ष का गठबंधन ‘INDIA’ 26 जुलाई को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की खबर के बीच पीएम मोदी का पुराना बयान वायरल हो रहा है।
2018 में अविश्वास प्रस्ताव पर क्या बोले थे PM मोदी
2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में लोकसभा में बोलते हुए विपक्ष से कहा था कि आप इतनी तैयारी करो कि साल 2023 में आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले। इस पर किसी ने कहा कि ये आपका अहंकार है। जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि ये समर्पण का भाव है।
“आप कहां से कहां चले गये”
पीएम मोदी ने कहा, “अहंकार का परिणाम है कि 400 से 40 हो गये और सेवा भाव का परिणाम है कि हम 2 से हम आज सरकार में हैं। आप कहां से कहां चले गये। अरे… आपको मिलवाटी दुनिया में जीना पड़ रहा है।” अब जब विपक्ष साल 2023 के इस मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रहा है तो पीएम मोदी का यह वीडियो खूब शेयर किया है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अखिलेश शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में भविष्यवाणी की थी कि 2023 में विपक्ष उनकी सरकार के खिलाफ फिर अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। आज कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी।” कुमार गौरव ने लिखा, “विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ इसी मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल पहले ही सदन में विपक्ष से कहा था कि आप इतनी तैयारी करो की फिर से 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आओ। विपक्ष को उस वक्त भी प्रधानमंत्री ने अहंकारी बताया था।”
एक अन्य ने लिखा, “NDA अपना नाम बदलकर भारत कर देता है तो यह लड़ाई 2024 में क्या भारत और INDIA की होगी ऐसे में आम जनता को किस का साथ देना चाहिए ? क्योंकि इंडिया और भारत में से एक तो जीत जाएगा लेकिन हिंदुस्तान बिखर जाएगा।” एक अन्य ने लिखा, “विपक्ष वाले जानते हैं कि बहुमत सरकार के पास है, इसके बाद भी अविश्वास प्रस्ताव क्यों लेकर आ रहे हैं?”
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। यह प्रस्ताव कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा सदन में लाया गया था। स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं से बात करने के बाद चर्चा के लिए सही समय बताने की बात कही है।