प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एतिहासिक विदेश यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के बुलावे पर अमेरिका गए हैं। पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय पीएम होंगे।

US यात्रा पर निकले पीएम मोदी

पीएम मोदी अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए डिनर में भी हिस्सा लेने वाले हैं। एक तरफ पीएम की यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण कही जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच पीएम की यात्रा पर कई लोग कटाक्ष कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

@Satyam_018 यूजर ने लिखा कि मणिपुर में भी हाल्ट लेते हुए जाइएगा। एक अन्य यूजर ने कहा, “ये तो अपनी आधिकारिक यात्रा पर निकल गए लेकिन मणिपुर को लेकर कोई बयान नहीं दिया। आग लगे बस्ती, सब लगे हैं अपनी मस्ती में।” @WilfredQuadros1 यूजर ने लिखा, “रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए चर्चा करेंगे लेकिन वहीं मणिपुर करीब एक महीने से जल रहा है, इसे रोकने में असफल हो रहे हैं।”

@Dipali7Dipali यूजर ने लिखा कि मैं पीएम मोदी के इस यात्रा के सफल होने की कामना करती हूं। @DissentPiyush यूजर ने लिखा, “अब US में बड़ी बड़ी बातें होंगी लेकिन भारत का एक राज्य मणिपुर जल रहा है और वहां का सुध लेना वाला कोई नहीं है।” आदित्य नाम के यूजर ने लिखा कि मणिपुर में भी पीएम मोदी को जाना चाहिए, हालात खराब है, बेकसूरों की जान जा रही है।

पीएम मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा 24 जून को खत्म होने वाली है। इसके बाद वह 24-25 जून को मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचेंगे। जनवरी 2023 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए जब मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि के रूप में भारत आये तो उन्होंने पीएम को निमंत्रण दिया था।