गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में 5 दिसंबर यानी आज अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। इससे पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) 4 दिसंबर की शाम को अपनी मां हीराबेन (Heeraben) से मुलाकात करने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों ने उनकी इन तस्वीरों को शेयर कर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की तो कांग्रेस के नेताओं और विरोधियों ने उन्हें निशाने पर लिया और इसे एक चुनावी हथकंडा बताया।
कांग्रेस नेत्री ने उठाया सवाल
कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने ट्वीट कर लिखा, “वाह! कितना प्रेम है मां से इस लाड़ले बेटे को कि मां के साथ बिताया हर पल “कैमरे” पर कैद किया है, हर भाव-भंगिमा “कैमरे” पर कैद की है। हर बातचीत “कैमरे” पर कैद की है ताकि चुनाव में इनका इस्तेमाल किया जा सके, मतदान में फायदा उठाया जा सके। वाह ! कैमराजीवी ! वाह !” वहीं सबा नकवी (Saba Naqvi) ने लिखा कि पीएम के अपनी मां से मिलने का हर मीडिया आउटलेट द्वारा इतना मुफ्त प्रचार। सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट करने वाले समझदार पत्रकारों को क्या यह एहसास नहीं है कि यह मुफ्त प्रचार है और ब्रेकिंग न्यूज नहीं है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@go2vish यूजर ने लिखा कि आपको हर चीज से दिक्कत क्यों है? वह भारत के पीएम हैं, कोई पंचायत प्रधान नहीं। मीडिया उनकी हर हरकत को कवर करेगा। यह नॉर्मल है, आपको क्या प्रॉब्लम है? @TarakSharma2 यूजर ने लिखा कि कांग्रेसियों के दिमाग में मोदी का खौफ पूरी तरह घुस गया है। मोदी अपनी मां के पैर छुएं तो भी कांग्रेसियों को फोटो क्लिक का अवसर ही लगता है। अगर किसी मीडिया वाले ने तस्वीर ले भी ली तो क्या हर्ज है? क्यों इतनी बौखलाहट है?
@Riteshk151 यूजर ने लिखा कि एक स्त्री और एक मां होकर ऐसे शब्द का प्रयोग बहुत ही घिनौना है, राजनीतिक मतभेद तो ठीक है लेकिन कोई बेटा अपने मां से मिले उसपर भी राजनीति, ये ठीक नहीं है। @RajatAgrahari रागिनी जी, सब तो ठीक है लेकिन पीएम मोदी और उनकी मां की फोटो से कोई वोट क्यों डालेगा? ऐसे ही वोट मिलता तो राहुल जी रोज सोनिया जी के साथ फोटो अपलोड करते और उनके वोट बढ़ जाते। @karant440 यूजर ने लिखा कि यदि इसमें कोई खराबी है तो पब्लिक इनको वोट नहीं भी दे सकती है ! मां से मिलना और बाकियों को प्रोत्साहित करना आज के युग की आवश्यकता है क्योंकि आज के बच्चे अपने बुजुर्गो को दरकिनार करते जा रहे हैं।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण की वोटिंग आज यानी की पांच दिसंबर को हो रही है। पीएम मोदी का मतदान केंद्र अहमदाबाद है, लिहाजा 4 दिसंबर को ही वह पहुंच गए थे और मां हीराबेन से भी मिलने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हुई और कुछ लोगों ने इसे एक चुनावी स्टंट बताया, जिसका मकसद चुनाव में फायदा लेना है।