गुजरात दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी मां से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है। पीएम मोदी 5 अगस्त को होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में वोट डालेंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपनी मां हीराबेन (PM Modi Mother Hiraben) से मुलाकात की थी, इसके बाद उनकी मां से मुलाकात नहीं हुई थी।
मां से मिले पीएम मोदी
सामने आई तस्वीरों में पीएम मोदी अपनी मां से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मां के पास बैठकर चाय भी पीते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की यह तस्वीर वायरल हो रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग पीएम मोदी की मां हीराबेन से मुलाकात पर तंज भी कस रहे हैं।
यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट
@AAPforNewIndia यूजर ने लिखा कि मैं कभी भी ऐसा बेटा नहीं बनूंगा जो चुनाव से एक दिन पहले माता-पिता का आशीर्वाद लेने के लिए फोटोग्राफर को साथ लेकर जाएगा। @Chivas_Desi यूजर ने लिखा कि एम्बुलेंस, विक्टिम कार्ड और अब माता जी के दर्शन, सब हो गया। AnilGoe06606621 यूजर ने लिखा कि अगर ऐसा लगता है कि ये दिखाने से कल की वोटिंग पर कोई फर्क पड़ेगा तो आप गलत हो। @IdlyVadaa यूजर ने लिखा कि एंबुलेंस को रास्ता देने के बाद अब पीएम मोदी कैमरामैन के साथ अपनी मां से मुलाकात करने पहुंचे।
@RaviMaharshi_1 यूजर ने लिखा कि जिस पर मां का आशीर्वाद हो उसे कोई नहीं हरा सकता। पत्रकार रुबिका लियाकत ने लिखा कि बेटा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए… कितने ही आला मुक़ाम पर क्यों न पहुंच जाए, माँ का लाल ही रहता है। @Ram_60415 यूजर ने लिखा कि मोदी कोई जादूगर नहीं हैं, बल्कि वास्तविकता यह है कि वे एकमात्र “नेता” हैं जो एक रचनात्मक और सिद्ध प्रशासनिक अनुभव दिखा सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी ने चुनाव से पहले अगर अपनी मां से मिलने पहुंच भी गए तो लोगों के सीने पर सांप क्यों लोटने लगता है?
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग कल (5 दिसंबर) को होने वाली है। पीएम मोदी को अहमदाबाद (PM Modi Ahmedabad) में वोट डालना है। लिहाजा एक दिन पहले ही वह अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी मां से मुलाकात भी की। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आयेंगे। इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly Election) और उपचुनाव के नतीजे भी सामने आने वाले हैं।