प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी आत्मस्थानानंद जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर अपने संबोधन में मां काली का जिक्र किया है। इसे पिछले दिनों मां काली के अपमान के आरोप पर खड़े हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई और टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने विवादित टिप्पणी की थी।

मां काली को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?: अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ‘मां काली का वो असीमित-असीम आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है। भारत इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर आज विश्व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है।’ प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को लोग मां काली पर हुए विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अनिश सिंह पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और मां काली को जब अभद्र दिखाया गया था तब सन्नाटे में थे?’ मिथलेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मां काली का जिक्र, मतलब कुछ एक्शन होने वाला है पापियों पर।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अपने देश और दूसरे भी देशों के कुछ घृणित मानसिकता वाले लोग आज मां काली का अपमान कर रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।’

आशीष गुर्जर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मां काली का अपमान भी तो इसी देश में हुआ है भाई, इस पर कुछ नहीं किया?’ दीपक शर्मा ने लिखा कि ‘और जो पिछले दिनों मां काली का अपमान हुआ उसका क्या?’ रोशन सिंह राजपूत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कन्हैयालाल की खबर सुनी नहीं? एक शब्द नही बोला लेकिन ईद याद रहीं!’

क्या है पूरा विवाद?: बता दें कि पिछले दिनों लीना मणिमेकलाई ने एक फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। इतना ही नहीं, मां काली के हाथ में LGBT समुदाय का ध्वज दिखाया गया था। इसी को लेकर देश में खूब बवाल हुआ और फिर इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई थी। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लीना मणिमेकलाई का समर्थन किया था और मां काली को लेकर एक और विवादित बयान दिया था।