PM Modi Meets Yash-Rishabh Shetty: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम बेंगलुरु के राजभवन में औपचारिक रूप से कन्नड़ अभिनेता यश और ऋषभ शेट्टी से मुलाकात की। इस दौरान कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी मौजूद थे। बता दें पीएम एयर स्टेशन पर एयरो इंडिया शो का उद्घाटन करने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

पीएम मोदी की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन सामने आई तस्वीर को क्लिक करने वाले कैमरामन भी इन्हीं तस्वीरों में कैद हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग फोटो शेयर कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक बीजेपी ने कई सितारों के साथ पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर बताया , “सितारों के साथ प्रधानमंत्री ने संस्कृति, नए भारत और कर्नाटक राज्य की प्रगति के बारे में चर्चा की।” इन्हीं तस्वीरों में कैमरामैन पीछे लगे शीशे में दिखाई दे रहा है।

तस्वीर शेयर कर लोग क्या बोले?

मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए @sengarlive यूजर ने लिखा, “तस्वीर जूम करने पर दो ख़ास आदमी नजर आये हैं!” बता दें कि तस्वीर को ज़ूम करने पर पीछे लगे शीशे में दो व्यक्ति नजर आ रहे हैं जिसमें से एक कैमरा है। इस पर नीरज सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा शीशा सब कुछ बता देता है। एक यूजर ने लिखा कि अरे सर जी, वो लोग फोटो खिंचवाने के लिए ही सब साथ में खड़े हैं। जब आप के या हमारे घर पर भी कोई मेहमान मिलने आता है तो उन के साथ मोबाईल/ कैमरे से फोटो खिंचवाते ही हैं।

विवेक नाम के यूजर ने लिखा, ‘आईना कभी झूठ नहीं बोलता’। @RamanujSingh_IN यूजर ने लिखा, ‘जूम करके ही खास लोग दिखते हैं भाई।’ बता दें कि पीएम मोदी से मुलाकात करने वालों में अय्यो श्रद्धा भी थीं। श्रद्धा इंस्टाग्राम पर मशहूर पर्सनालिटी हैं। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर कर लिखा, “हां, मैंने हमारे देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात की, मेरी तो पलकें भी नहीं झलक रही थीं।”

इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने दिवंगत कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्वीनि पुनित राजकुमार से भी मुलाकात की। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। KGF 2 और Kantara के एक्टर यश और ऋषभ शेट्टी की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा बढ़ गई। अब जब दोनों सितारों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।