प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को फोन कर ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी है। पीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। मोदी ने नवाज के अलावा ईरान के राष्ट्रपति रूहानी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव के राष्ट्रपति यमीन को भी फोन किया और ईद मुबारक कहा। मोदी ने इससे पहले ट्वीट कर देशवासियों को भी ईद की शुभकामनाएं दी। मोदी के ट्वीट पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि ‘नवाज को रमजान की नहीं, बमजान की मुबारकबाद दी जानी चाहिए’, वहीं दूसरे ने लिखा कि ‘शरीफ साहब से बिरयानी का पूछ लेते।’ कई यूजर्स ने मोदी के इस कूटनीतिक कदम की तारीफ करते हुए कहा कि ‘यह पर्सनल टच डिप्लोमेसी है।’ वहीं कई यूजर्स ने कहा कि मोदी को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी फोन कर बधाई देनी चाहिए थी।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों के ईद की बधाई देते हुए लिखा, ‘मेरी ओर से ईद-उल-फित्र की हार्दिक शुभकामनाएं। यह विशेष दिन आपके जीवन और समाज में शांति और सद्भाव लाए। यही कामना करता हूं।’
पीएम मोदी ने ईद के मौके पर अबुधाबी के एचएम किंग सलमान, एचएच द क्राउन प्रिंस और कतर के आमिर को भी ईद की मुबारकबाद दी। आगे उन्होंने लिखा, ईद के अवसर पर राष्ट्रपति रूहानी, राष्ट्रपति अशरफ गनी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शऱीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, राष्ट्रपति यामीन से बात कर उन्हें ईद की बधाई दी।
@IMAPictures ने लिखा, नरेंद्र मोदी जी, क्या उन्होंने दुर्गा पूजा और दीपावली के अवसर पर फोन कर आपको बधाई दी।
@pankajmishra23 ने कहा, मिस्टर मौलाना मदी जी से बिरयानी के लिए पूछिए @narendramodi
@lvu04 ने कहा, @narendramodi सर आप भी कहां भैस के आगे सिवैयें डाल रहे हे। भारत की बदनसीबी हे की उसे पाक चीन बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देश मिले।
@shilesh08 ने कहा, हर समय हम अपने हाथ दोस्ती के लिए बढ़ाते हैं और एक-दूसरे की शुभकामनाएं लेते हैं, बदले में पाकिस्तान हमारे नागरिकों पर आतंक की बौछार करता है।
@canikhilnaik ने कहा, हमने कैसा प्रधानमंत्री पाया है, उनके आतंकवादी हमारे लोगों को मार रहे हैं और आप नवाज़ शरीफ को बधाई दे रहे हैं। निंदनीय, आप क्या साबित करना चाहते हैं?
@Chiranjitdeb11 ने लिखा, घृणास्पद पाकिस्तानी हमारे सैनिकों को मार रहे हैं और आपने नवाज़ शरीफ से बात की, कहां गया पाकिस्तान के लिए आपका वो मुंहतोड़ जवाब।