सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसी घटनाएं भी होती हैं जिन्हें हम घटित होते हुए नहीं देख पाते। हालांकि अब ऐसा नहीं है, घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच ही जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक प्लेन पर सड़क पर गिरते हुए दिखाई दे रहा है।
गाड़ियों के बीच सड़क पर गिरा जहाज
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही हो रही है, कई अन्य लोग भी वीडियो में इधर-उधर चलते और काम करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अचानक एक जहाज बीच सड़क पर आकर गिरता है और उसमें आग लग जाती है। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी फ़ैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
हो सकता था बड़ा हादसा
हालांकि कुछ देर बाद लोग बाहर आये और जहाज में फंसे लोगों की मदद करने पहुंचे। वीडियो शेयर कर @donadex02 ट्विटर यूजर ने बताया कि वायु सेना के पायलट को बचा लिया गया और छोटे विमान में सवार एक सदस्य को बचा लिया गया। भगवान आज के दिन के लिए धन्यवाद, मेरी जान और काम पर मेरे सहकर्मी को बचाने के लिए। यहां एपी फिलिंग स्टेशन और बगल में गैस फिलिंग स्टेशन है, अगर छोटा विमान वहां उतरा होता तो हम सभी चले गए होते।
वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ, उसके पास में ही एक गैस फिलिंग स्टेशन भी है। अगर उस जगह पर यह विमान गिरा होता तो यह हादसा बड़ा हो जाता और शायद हम लोग भी ना बच पाते। बता दें कि इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना नाइजीरिया के लागोस के पास की बताई जा रही है। जहाज में दो लोग सवार थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया। वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद भी विमान सवार दोनों की जान बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है।