यूपी के बरेली से डरावनी खबर सामने आई है, यहां एक मालिक के बेटे का चेहरा पिटबुल काटकर चबा गया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। फिलहाल शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आस-पास के लोग इस खबर से डरे हुए हैं। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

हुआ यूं कि जिले के खलीलपुर इलाके में एक पिटबुल कुत्ता अपने मालिक के 26 साल के बेटे के होंठ समेत उसके चेहरे का एक हिस्सा चबा गया। एक प्राइवेट अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. कौशल कुमार ने मंगलवार को बताया कि आदित्य शंकर गंगवार नाम के व्यक्ति की सोमवार रात सर्जरी की गई।

वन विभाग के रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि कुत्ते को नगर निगम की टीम ने पकड़ा लिया है। नगर निकाय के जोखिम प्रभारी गुरु चरणजीत सिंह ने कहा कि कुत्ते को पशु प्रजनन केंद्र में रखा गया है, ताकि वह किसी और पर हमला नहीं करे।

उन्होंने आगे कहा कि कुत्ता अब शांत है, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी उसके पास जाने से डर रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब कुत्ते ने उस पर हमला किया तो उन्होंने आदित्य की चीख सुनी और उसे बचाने के लिए दौड़े। पिटबुल अपने खूंखार स्वभाव के लिए जाना जाता है और यह अक्सर अपने मालिक पर भी हमला कर देता है।

Bareilly mother died after son murder: पहले बेटे की हत्या का दर्द अभी खत्म नहीं हुआ था कि उससे दूसरे बेटे को भी अपराधियों को छीन लिया। बूढ़ी मां सदमा नहीं झेल पाई वह डिप्रेशन में चली गई थी। वह हर पल बेटे को यादकर रोती रहती थी। उस रात भी वह रात भर रोई और सुबह होते-होते ही उसकी जान चली गई।