दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर पिटबुल कुत्ते का आतंक देखने को मिला है, यहां पिटबुल ने एक आवारा कुत्ते की गर्दन को पकड़ लिया। तमाम कोशिशों के बाद भी पिटबुल ने कुत्ते को नहीं छोड़ा। इसका डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अब पिटबुल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वायरल हो रहा वीडियो सेक्टर-53 स्थित गिझोड़ गांव का बताया जा रहा है, यहां एक पिटबुल ने एक अन्य कुत्ते पर हमला कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पिटबुल, कुत्ते के गले को पकड़ा हुआ है। लोग पानी डालकर, डंडे से मारकर पिटबुल को अलग करना चाह रहे हैं लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं है।
खुले में घूम रहा था पिटबुल डॉग!
इतना ही नहीं, पिटबुल के गले में कोई पट्टा भी नहीं है, लोगों का दावा है कि पिटबुल खुले में घूम रहा था। इस दौरान उसने एक कुत्ते पर हमला बोल दिया। वीडियो में लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही है। काफी देर तक कोशिश करने के बाद पिटबुल ने कुत्ते को छोड़ा लेकिन तब तक वह अधमरा हो चुका था।
देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जीतेंद्र सिंह ने लिखा, ‘जब इनको पता ही नहीं है कि पिटबुल जैसे कुत्ते को पालते समय क्या सावधानी बरतनी है और किन बातों का ध्यान रखना है तो इन कुत्तों को क्यों पालते हैं? इस आवारा कुत्ते की जगह कोई बच्चा भी हो सकता था। इसके मालिक पर कार्रवाई होनी चाहिए।’
एक ने लिखा, ‘अनगिनत घटनाओं के बाद भी ऐसे खतरनाक जानवरों को रिहायशी इलाकों में पालना बंद क्यों नहीं हो रहा है? किसी की कोई जवाबदेही क्यों नहीं है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘पिटबुल के मालिक पर लापरवाही से कुत्ते को बाहर घुमाने पर केस दर्ज होना चाहिए और नोएडा पुलिस को अगर लोगों की चिंता है तो गिरफ्तारी भी करनी चाहिए।’
इससे पहले ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्कूल वैन चालक अपनी गाड़ी से सड़क पार कर रहे कुत्ते को कुचलते दिखाई दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने वैन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की थी।