इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिवाली में गिफ्ट दिया शानदार गिफ्ट, अनबॉक्सिंग वीडियो देख बोले यूजर्स – हमें क्यों नहीं मिलता ऐसा बॉस
बहुत कम ही कर्मचारी ऐसे होते हैं जिन्हें अपने बॉस से कोई शिकायत ना हो। आपने भी कभी न कभी किसी कर्मचारी को अपने बॉस की बुराई करते जरूर सुना होगा। या तो वो बॉस की एटिट्यूड से परेशान होते हैं या उनकी कुछ आदतों से। हालांकि, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स ये कह रहे हैं कि कास ऐसा बॉस हमें मिला होता।
दिवाली गिफ्ट के तौर पर iPhone 16 Pro दिया
दरअसल, एक गुजरात बेस्ड कंपनी पिंटोला ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के तौर पर iPhone 16 Pro दिया है। पीनट बटर बनाने वाली इस कंपनी ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को हैरान करते हुए एक साधारण सी पैकिंग में गिफ्ट दिया।
हालांकि, जब उन्होंने गिफ्ट को अनबॉक्स किया तो वो चौंक गए। उन्होंने देखा कि डब्बे के अंदर आईफोन 16 प्रो है। इस मोबाइल की बाजार कीमत एक लाख बीस हजार के करीब है। गिफ्ट में आईफोन पाकर कर्मचारी काफी खुश हैं। एक कर्मचारी ने गिफ्ट की अनपैकिंग का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो पर यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
इंस्टाग्राम पर जिंदगी गुलजार है नाम के हैंडल से कर्माचारी का वीडियो साझा किया गया है। वीडियो ने बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्याना अपनी ओर खींचा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते लिखा, “हमें क्यों नहीं मिलते ऐसे दानवीर बॉस।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर कंपनी को उनसे करोड़ों का फायदा होगा तो वो उन्हें लाखों का गिफ्ट क्यों नहीं देगा।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोई कार दे रहा, कोई आइफोन दे रहा। यहां हमारे बॉस हमें सोनपापड़ी का डब्बा दे रहे।”
बता दें कि बीते दिनों एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कार और बाइक गिफ्ट के तौर पर दिया था। कर्मचारियों के परफॉर्मेंस को सराहने के लिए कंपनी ने उन्हें आयुध पूजा के अवसर पर 3.5 करोड़ रुपये की कारें और बाइक तोहफे में दी थी। पढ़ें पूरी खबर..