अक्सर हमारे आस-पास ऐसी अजीब हरकतें होती हैं, जिस पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सामने आया है। कहा जा रहा है कि यहां एक दुकानदार ने उधार में खीरा मांगने पर ग्राहक के कान ही काट लिए। इस खबर की खूब चर्चा हो रही है, इसी मामले की शिकायत भी दर्ज करवाए जाने की जानकारी सामने आ रही है।
दुकानदार ने काट लिया कान
खबरों की मानें तो पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव लीलहर की रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति उमाकांत ऑटो रिक्शा चालक हैं, 25 अप्रैल को ठेले पर खीरा बेचते दुकानदार महेश के पास पहुंचे, खीरा उधार लेने को लेकर दोनों में बहस हुई। इसके बाद उमाकांत वापस घर आ गया लेकिन इसी दौरान पीछे महेश भी उसके घर में घुस गया और पति के साथ मारपीट करने लगा।
उधारी को लेकर हुई थी बहस
महिला ने कहा कि मारपीट के दौरान ही उसके पति उमाकांत का कान काटकर खीरा विक्रेता महेश ने अलग कर दिया। ख़बरों की मानें तो महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उधार खीरा खरीदने, इसको लेकर शुरू हुई बहस और कान काटे जाने की घटना पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
प्रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ऐसे कौन करता है भाई, ऐसे लगता है कि कान काटकर उसकी पूरी संपत्ति ही ले ली हो। हर्षिता नाम की यूजर ने लिखा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ उधार मांगने पर कोई कान काट देगा, कोई और भी बात रही होगी। उस दुकानदार को रोज दुकानदारी करनी है। संतोष नाम के यूजर ने लिखा कि अब कोई उधार नहीं मांगेगा। शिखा नाम की यूजर ने लिखा कि शायद उधार मांगे जाने को लेकर वह बहुत परेशान हो चुका था।
एक यूजर ने लिखा कि इन्हें कठोर सजा की आवश्यकता है ताकि दूसरा कोई ऐसी हरकत ना करें। सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि और क्या करें भाई? ये लोग उधार लेकर जाते हैं और वापस भी नहीं करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत स्थिति खराब है , हर एक जगह खुद को बच कर चलने की जरूरत है।