Pigeon Viral Video: कबूतरों को चिट्ठी लाते और लेकर जाते तो बहुत सी मूवी में दिखाया गया है। ऐसा कहा जाता है कि सदियों पहले कबूतरों को संचार के माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। राजा-महाराजा इसी पक्षी के जरिए अपना संदेश भेजते थे। हालांकि, अब समय बदल चुका है। लेकिन कबूतर अभी भी काम के पक्षी बने हुए हैं।
कबूतर से सामान मंगवाते दिखी महिला
शाहजहांपुर की एक महिला अपने पालतू कबूतर से दुकान से सामान मंगवाती है। कबूतर के मालकिन के कहने पर दुकान जाकर सामान लाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स दंग रह गए। वीडियो पर उन्होंने निश्चित रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें – यूं गोल-गोल घूमकर पेड़ पर चढ़ गया विशालकाय अजगर, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIRAL VIDEO
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर g_k_w_786 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पालतू कबूतर ‘बादशाह’ को अपने बेटे की गैर-मौजूदगी में शैंपू लाने को भेजती है। वो कबूतर के गले में शैंपू के खाली पैकेट को एक कैरी बैग में डालकर फंसा देती है।
वीडियो में दिखाया गया है कि ऐसा करने के बाद कबूतर उड़कर दुकान पहुंचता है। यहां दुकानदार उसके गले से कैरी बैग निकालता है और उसमें शैंपू का पैकेट डालकर वापस उसे उसके गले में फंसा देता है। सामान लेकर वो वापस अपनी मालकिन के पास आ जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 12 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने कबूतर की तारीफ से भर दिया है। जबकि कुछ में महिला के ‘टिपिकल मॉम’ होने की बात कही, जो किसी से भी काम करा ले।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “अम्मी को जो दिख जाएगा उसी से काम कराती है।” दूसरे यूजर ने कहा, “अब घर पे ही रहा करो वर्ना खाला घर से ना निकल दें।” तीसरे यूजर ने कहा, “बादशाह तो वाकई बड़ा समझदार और टैलेंटेड है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इंसान से ज्यादा पंछी समझदार होते हैं।”