‌प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। जहां उन्होंने दुनिया के कई ताकतवर नेताओं से मुलाकात की। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही है। इस तस्वीर में अमेरिका के राष्ट्रपति (President of America) और पीएम मोदी (PM Modi) एक दूसरे को दुआ सलाम करते नजर आ रहे।

इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी और जो बाइडन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर (Viral Photo) में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ कुर्सी पर बैठे हुए हैं दो वही उनके सामने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी बैठे हुए हैं। ऐसे में वह एक दूसरे से दुआ सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के आने के बाद से ही लोग कई तरह की प्रतिक्रिया (Social Media Reactions) दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एंकर रुबिका लियाकत (Anchor Rubika Liyaqat) ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘कभी कभी बड़ा ताज्जुब होता है… मानो मोदी कोई कीवर्ड हो…लिखो-बोलो या केवल एक फ़ोटो ही डाल दो और फिर देखो कितने-कितनों को औरकहां कहां तक करेंट लगता है… अरे भई एसी भी क्या जलन कि देश के प्रधानमंत्री को दुनिया मान रही है लेकिन हम नहीं मानेंगे? हद है।’ एंकर अमिश देवगन इस तस्वीर के साथ लिखा – जय हिंद।

बीजेपी नेता संबित पात्रा (BJP Leader Sambit Patra) ने इस तस्वीर पर कमेंट किया, “सशक्त, समृद्धि एवं शक्तिशाली भारत को प्रणाम।” प्रतीक चौधरी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी से अमेरिका के राष्ट्रपति ने पूछा होगा – केम छो। शुभम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “अमेरिका भारत को सैल्यूट कर रहा।” प्रतीक नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – मैं और मेरे दोस्त, जब अचानक किसी गली में मिल जाते हैं।

महेश नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि फोटो खींचने वाले को 100 तोपों की सलामी, अरे भाई भारत को अमेरिका सलाम कर रहा है। सुरेंद्र नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – ऐसा तब होता है, जब टीचर 2 बेस्ट फ्रेंड को दूर बैठा देते हैं। जसमीत नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘कितनी ही मजेदार तस्वीर है।’