उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से पहले मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा जोरों पर है। केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कहा जा रहा है कि वह यूपी डिप्टी सीएम के पद पर बने रहेंगे। इसी बीच उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दूर खड़े नजर आ रहे हैं।

क्या है वायरल तस्वीर में : यह वायरल तस्वीर उस समय की है। जब केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और शाह पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने योगी आदित्यनाथ का विधायक दल का नेता घोषित किया था। इस तस्वीर में शाह के एक तरफ योगी आदित्यनाथ खड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ रघुवर दास खड़े हैं। केशव प्रसाद मौर्य तीन नेताओं के बाद दिखाई दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया : गौरव सिंह सिंगर नाम के एक टि्वटर हैंडल से इस तस्वीर को शेयर कर लिखा गया कि मौर्य जी के पुणे डिप्टी सीएम बनने की चर्चा है लेकिन कुर्सी दूर मिली है। आशीष अग्रवाल नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि दोनों ही डिप्टी सीएम अमित शाह से चौथे नंबर पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर से क्या ही अंदाजा लगाया जाए।

प्रसून त्रिपाठी नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि सारे दावे फेल हो जाएंगे और केशव मौर्या फिर से काबिज हो जाएंगे। अभिजीत श्रीवास्तव लिखते हैं, ‘ केशव प्रसाद मौर्या तो यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से भी दूर नजर आ रहे हैं। इशारा साफ है। आयुष अग्निहोत्री नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – चुनाव हारने के बाद क्या दिन देखने पड़ते हैं। आशीष सिंह हंसने वाली मोदी के साथ कमेंट करते हैं कि अच्छा हुआ कुर्ती मिल गई नहीं तो टेबल से काम चलाना पड़ता।

25 मार्च को शाम 4 बजे होगा योगी आदित्यनाथ का शपथ समारोह : योगी आदित्यनाथ की शपथ समारोह से पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम को भगवा झंडों से सजा दिया गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।