Physics Wallah Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र शिक्षक की पिटाई करता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो फिजिक्स वल्लाह (Physics Wallah) से जुड़ा हुआ है। इस मारपीट का वीडियो किसी छात्र ने अपने फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में शिक्षक बोर्ड के पास खड़े होकर पढ़ा रहा था, तभी अचानक एक छात्र उसके पास जाता है और हमला कर देता है। छात्र चप्पल और थप्पड़ से शिक्षक की पिटाई करता है। हालांकि ये मारपीट कब और क्यों हुई, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन 9 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आजकल शिक्षकों की क्या हालत हो गई है, कोई भी आकर पीटकर चला जाता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऑनलाइन पढ़ाई 21वीं सदी का सबसे बड़ा घोटाला है।’ एक ने लिखा, ‘ये छात्र गुमराह हो चुके हैं क्योंकि इनमें अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा की कमी हो गई है।’ @SalmaIqbalKhan ने लिखा, ‘फिजिक्स वाला से छात्र नहीं संभल रहे।’
एक ने लिखा, ‘सिर्फ छात्रों की गलती नहीं है, भाई ये शिक्षकों की हरकतें ही ऐसी होती हैं, अब कोई इज्जत ही नहीं है इनकी।’ @VinodDX9 ने लिखा, ‘यह कैसे पतन ओर जा रहे हैं और कितनी शर्म की बात है! इसके पीछे क्या कारण था?’ एक ने लिखा, ‘उम्मीद है कि फिजिक्स वल्लाह जल्द ही इस मामले को संज्ञान में लेगा और छात्र को उसके किए की सजा जरूर देगा, ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।’
इससे पहले शिक्षक तरूण कुमार, मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित ने फिजिक्स वल्लाह को छोड़ने का ऐलान किया था, तब फिजिक्स वल्लाह और अलख पांडे की खूब चर्चा हुई थी। शिक्षकों ने फिजिक्स वल्लाह को छोड़ते हुए कहा था कि यहां का माहौल अब छात्रों के लिए अनुकूल नहीं है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो खूब वायरल हुआ था।