तुर्की और सीरिया में भूकंप से हुई तबाही के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बीच भारतीय सेना और NDRF की टीमों ने तुर्की में मोर्चा संभालते हुए कई जान बचाई है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक भारतीय सेना की महिला अधिकारी को एक तुर्की महिला गाल पर किस दे रही है। इस वायरल फोटो पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।
भारतीय सेना ने शेयर की यह तस्वीर
ADG PIके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया,”हम परवाह करते हैं।” इस तस्वीर पर लोग कई प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि भारत ऐसे ही कामों के लिए जाना जाता है, वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि ये तस्वीर देखकर कुछ लोगों को दिक्क्त हो गयी होगी।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
पत्रकार रुबिका लियाक़त ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “जो इकोसिस्टम ये साबित करने पर तुला रहा कि भारत में मुसलमानों का बुरा हाल है।उसकी जड़ें हिलाने वाली है ये तस्वीर और मोदी सरकार का ऑपरेशन दोस्त। तुर्किए, भारत की मुख़ालिफ़त करता रहा वो भी मज़हबी आधार पर। बुरे वक़्त में वसुधैव कुटुंबकम वाला देश काम आया,न कि धार्मिक कट्टरता वाला।” पत्रकार मीनाक्षी जोशी ने कमेंट किया- मानव, मानवता से है और मानव ही मानव के लिए है। तुर्कीए भारत से साथ हो ना हो परंतु भारत मानवता के साथ तुर्की में है।
@nidhitripathi92 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- हमें भारत कहते हैं। @Santosh91647389 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि यह तस्वीर हर किसी को हमेशा याद रहेगी। @prirmak नाम के एक यूजर ने लिखा,”यही तो भारत है, एक दूसरे देश की महिला भारतीय सेना को प्यार दे रही है, इससे प्यारी फोटो क्या हो सकती है? @theindiclawyer नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि एक फोटो हजार तस्वीर की बराबर होती है।
जानकारी के लिए बात दें कि भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत तुर्की को विशेष मदद भेजी है। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जय शंकर ‘ऑपरेशन दोस्त’ की जानकारी लगातार अपने ट्विटर हैंडल से दे रहे हैं। गौतलब है कि तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था।