कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) राजस्थान में अपना सफर पूरा कर हरियाणा पहुंच चुकी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है। इन दोनों नेताओं की वायरल फोटो (Viral Photo) पर लोग कई तरह की चर्चा की जा रही है।
फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की 2 तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। एक तस्वीर में राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को गले लगाया है तो वहीं दूसरी तस्वीर में राहुल गांधी ने सचिन पायलट को गले लगाया हुआ है। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि इन तस्वीरों से समझ में आता है।
अशोक गहलोत ने शेयर की फोटो
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के साथ गले लगने वाली तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि, “भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया। हरियाणा में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। राजस्थान में यात्रा का पड़ाव पूरा होने पर हरियाणा को फ्लैग हैंडोवर सेरेमनी के दौरान श्री राहुल गांधी के साथ।” वहीं, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने सचिन पायलट को गले लगाते राहुल गांधी की तस्वीर साझा की है।
लोगों के रिएक्शन
पत्रकार अरुण कुमार सिंह ने इन दोनों तस्वीरों को शेयर कर सवाल किया कि कौन ज्यादा करीब है? गोविंद नाथ के एक यूजर ने जवाब दिया कि वही, जो ज्यादा खुश नसीब है। मृत्युंजय सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – नेताओं के लिए तो सत्ता। शौकत मेहर नाम के एक यूजर ने लिखा, “वही जो जनता के दिलों में राज करे।” पुनीत नाम के एक यूजर ने लिखा कि इन दोनों तस्वीरों में सबसे ज्यादा करीब तो गहलोत लग रहे हैं और सचिन पायलट तो मानो जबरदस्ती जकड़े हुए हैं।
शैलेश शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि राहुल और सचिन की मुलाकात में तो ज्यादा आत्मीयता दिखाई दे रही है। कृष्णा शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा – मुझे तो लगता है कि सचिन पायलट ही राहुल गांधी के सबसे करीब हैं । कांग्रेस नेता सुशील असोपा ने वायरल तस्वीर पर लिखा कि एक रिश्ता राजनीतिक है तो दूसरा निश्चल प्रेम और समर्पण का। मनमोहन चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा कि गहलोत जी वाली फोटो में समझ में आ रहा है कि उनकी नजरें कैमरे पर है जबकि पायलट वाली तस्वीर में साफ दिख रहा है कि वह दिल से मिल रहे हैं और दोनों के चेहरे पर यात्रा की अपार सफलता के बाद मिलने वाली संतुष्टि का भाव है।