Mahila Sipahi Viral Photo: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई। भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। कई लोग घायल हुए। महाकुंभ जाने को इच्छुक लोगों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ। हादसे को 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं। अब स्थिति सामान्य है। स्थिति सामान्य बनी रही इस बाबत RPF जावन दिन-रात निगरानी कर रहे हैं।
महिला सिपाही को यूजर्स सलाम कर रहे
इस बीच ड्यूटी कर रही RPF की महिला सिपाही का वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहा है। छोटे बच्चे को कलेजे से चिपकाए ड्यूटी कर रही महिला सिपाही की तस्वीरों ने इंटरनेट यूजर्स को भावुक कर दिया है। मां के कर्तव्यों को निभाते हुए देश की सेवा कर रही महिला सिपाही को यूजर्स सलाम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Delhi Stampede: ‘इतनी लाशें कि देखा नहीं जा रहा…’, दिल दहला रहा भगदड़ के बाद का मंजर, Viral Video देख कांप जाएगा कलेजा
वायरल हो रहीं महिला सिपाही का नाम रीना है। वो अपनी एक वर्षीय बेटी को गोद में लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 16 पर ड्यूटी पर खड़ी थीं, जहां शनिवार एक जानलेवा भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी। दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कुंभ जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों से भरा हुआ था। जबकि अधिकारी बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे।
महिला सिपाही के फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें सलाम किया। जबकि कुछ ने चिंता भी व्यक्त की। एक यूजर ने कहा, “यह ऐसी बात नहीं है जिस पर गर्व किया जा सके। मां की दुर्दशा की कल्पना करें। इसका मतलब है कि आरपीएफ में स्टाफ़ की कमी है। बहुत बढ़िया काम किया महिला, लेकिन इस पागल भीड़ के समय में अपने बच्चे को जोखिम में डालना उचित नहीं है।”
यह भी पढ़ें – दिल्ली : मेट्रो स्टेशन की गेट फांदकर भागते दिखे यात्री, ‘भगदड़’ वाले Viral Video पर DMRC ने क्या कहा?
एक अन्य ने टिप्पणी की, “घंटों तक बच्चे को बेल्ट में बांधकर रखना यातना है। बच्चे को इधर-उधर घूमने की आज़ादी होनी चाहिए। उसे किसी प्ले होम में होना चाहिए। और ऐसी महिलाओं को ऐसी नौकरी में नहीं लगाया जाना चाहिए जहां उन्हें बच्चे को इस तरह लटकाकर रखना पड़े।”