Kanpur Pet Dog Attack News: उत्तर प्रदेश के कानपुर ने चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पालतू जर्मन शेफर्ड (कुत्ते की प्रजाती) के अटैक के कारण 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई। आंगन में टहलते वक्त कुत्ते ने महिला पर हमला बोल दिया और फिर उसे बुरी तरह नोंच डाला। हमले में महिला की जान चली गई। इस भयावह घटना के बाद नगर निगम की टीम ने कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया है।
टीम ने खूंखार कुत्ते को काबू में किया
पातलू कुत्ते की मानकीन पर हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद ने पुलिस और नगर निगम की टीम को बुलाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने काफी कोशिशों के बाद खूंखार कुत्ते को काबू में किया और अपने साथ लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें – घूमते-घूमते अचानक भड़क गया बाघ, मालिक पर मारा झप्पटा, जमीन पर गिराया और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video
मृतका की पहचान मोहनी देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वो कुत्ते को अपने बच्चे की तरह पालती थीं। लेकिन वो ही उनकी मौत का कारण बन गया।
फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पालतू कुत्ते ने अचानक जानलेवा हमला क्यों किया। इधर, इस घटना ने कुत्तों को पालना कितना सुरक्षित है इस मुद्दे पर नई बहस छेड़ दी है।
यह भी पढ़ें – छत पर खेल रहा था छोटा बच्चा, तभी आ गए ढेर सारे लंगूर, खींचने लगे बच्चे की टोपी फिर…, Viral Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें
स्थानीय पार्षद ने मांग की है कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होना चाहिए। साथ ही जिनके घर में भी पालतू कुत्ते हैं उन्हें भी सावधान रहना चाहिए। आखिर जानवर कब क्या कर दें इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता।
महिला के चेहरे, पेट और कमर पर गंभीर घाव
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को मोहनी देवी घर के आंगन में थीं। वो वहीं टहल रही थीं। तभी उनका कुत्ता उन पर टूट पड़ा। घर में मौजूद लोगों को पहले लगा कि कुत्ता किसी बाहरी शख्स पर भौंक रहा है। लेकिन जब उन्होंने महिला चीखें सुनीं, तो बाहर वे भागे। हालांकि, तब तक कुत्ते ने महिला के चेहरे, पेट और कमर पर गंभीर घाव कर दिए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।