कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है। देश के कई हिस्से, खासकर दिल्ली NCR में कुत्ते के हमले और लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर विवाद हो चुका है। अब राजस्थान से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कुत्ते ने अपने ही मालिक पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
मामला राजस्थान के अलवर जिले का है, कहां एक जर्मन शेफर्ड ने अपने ही मालिक पर हमला कर दिया और प्राइवेट पार्ट को काट लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 60 वर्ष के बुजुर्ग के कुत्ते की किसी अन्य कुत्ते से लड़ाई हो गई थी। वह दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे थे।
बुजुर्ग ने कहा कि वह ज्यादातर वक्त घर में अकेले रहते है, ऐसे में उन्होंने कुछ दिन पहले ही जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदा था। हालांकि अब इसी कुत्ते ने इनपर हमला कर दिया और प्राइवेट पर काट लिया है। कुत्ते के हमले से लहूलुहान हुए बुजुर्ग के शरीर से काफी खून बह चुका है।
फिलहाल इस्लाम अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। खबरों की मानें तो डॉक्टर ने एक ऑपरेशन भी किया है। डॉक्टरों का कहना है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हालांकि इस घटना से उन लोगों की चिंता जरूर बढ़ गई है जिनके घर में कुत्ते पले हुए हैं। वहीं जानवर या कुत्ता प्रेमियों का कहना है कि लोग कुत्तों के व्यवहार को नहीं समझ पाते, यही वजह है कि वह हमला करने पर मजबूर हो जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में कुत्ते द्वारा किए जा रहे हमले के मामले में इजाफा हुआ है। नगर निगम पर लापवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। नाकि राजस्थान बल्कि देश के तमाम राज्यों में कुत्तों द्वारा हमला किए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।