Viral Video: अपनों को अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता, चाहे वो माता-पिता हों दोस्त या रिश्तेदार। हम अक्सर विदाई को एक इंसानी भाव मानते हैं, लेकिन जानवर भी बिछड़ने का दर्द महसूस कर सकते हैं। एक दिल को छू लेने वाला वीडियो जो इन दिनों वायरल हो रहा है, उसमें यही सब कैद है: एक कुत्ता अपनी दादी को अलविदा कहते हुए बेहद उदास दिख रहा है।

जन्म से ही बच्चे की आंखों की नहीं थी रोशनी, पहली बार जब अपने मां-बाप को देखा… इमोशनल रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video

मिलिए बोस्टन के चार साल के गोल्डन रिट्रीवर वैली से, वह दादी से बिछड़ने के बाद से ही गम में है। वीडियो में वैली बेहद उदास दिखाई दे रहा है, उसकी आंखें उसका दर्द बयां कर रही हैं, हालांकि उससे दूर जाने वाली उसकी दादी मां उसके माथे को प्यार से चूमती हैं और प्यार से हाथ फेरकर उसका मन हल्का करना चाहती हैं, दादी से ढेर सारे प्यार के बाद पाने के बाद वैली आखिरकार उनकी तरफ झुककर मानो उन्हें गले लगा रहा है।

दादी बड़े प्यार से डॉगी को समझाते हुए कहती हैं कि अरे यार, तुम तो बहुत दुखी हो। दादी तुमसे गुरुवार को मिलने वाली हैं। मम्मी-पापा वीकेंड के लिए जा रहे हैं। वह कहती हैं कि आज तुमने स्वीमिंग की है तुम थक गए हो। कोई भी तुमसे तुम्हारी दादी जितना प्यार नहीं करता।’

‘बड़ी मम्मी सिर्फ प्रेमानंद जी को सुनती हैं आपको नहीं’, बच्चे ने किया सवाल; हाथ जोड़ बोले देवकीनंदर ठाकुर- तू यार हम बाबाओं में लड़ाई करवाएगा… Video Viral

वैली की मालकिन जूलिया मोरिग्गी ने यूएसए टुडे को बताया कि जब वैली सिर्फ आठ हफ्ते का था, तब से वह उनके परिवार का हिस्सा है। जूलिया ने कहा कि वैली बहुत भावुक है। वह सिर्फ अपनी दादी के साथ ही ऐसा नहीं करता, बल्कि जब भी वह किसी से या किसी जगह से बिछड़ता है जिसे वह पसंद करता है, तो वैली ऐसे ही दुखी हो जाता है। उन्होंने आगे कहा “वह दिल खोलकर बोलता है और बेपनाह प्यार करता है, इसलिए अपने पसंदीदा लोगों को छोड़कर उसे बहुत दुख होता है।” इस वीडियो ने देखते ही देखते लोगों के दिलों पर कब्ज़ा कर लिया, इसे 25 लाख से ज़्यादा बार देखा गया और इस भावुक पल पर लोगों ने काफी कमेंट किए हैं।

एक ने लिखा, “प्यार का सबसे मुश्किल हिस्सा हमेशा अलविदा होता है। आप उसकी आंखों में देख सकते हैं कि यह घर उसके लिए सिर्फ़ एक जगह नहीं है, दादी उसके लिए वह इंसान हैं जो आपको सुरक्षित महसूस कराता है। दादी सिर्फ़ परिवार नहीं हैं; वह उसका पूरा दिल हैं।”

एक अन्य ने टिप्पणी की, “कुत्ते का शुद्ध प्रेम हमें याद दिलाता है कि सच्ची खुशी विलासिता में नहीं, बल्कि उन साधारण पलों में है जिन्हें हम प्यार करते हैं।” एक तीसरे ने लिखा, “मुझे नहीं पता कि कुत्ते का इतना प्यार पाने के लिए इंसानियत ने क्या किया। हम इसके लायक नहीं हैं, लेकिन मुझे उनकी संगति बहुत पसंद है।”

मैं मर रहा हूं… दर्द में गिड़गिड़ाता रहा दिल का मरीज, लेडी डॉक्टर ने ये क्या कर दिया, Viral Video देख भड़के लोग