सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा काफी एक्टिव रहते हैं, वह कई वायरल वीडियो को शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जंगल में फोटोग्राफी कर रहे एक युवक के सामने अचानक बब्बर शेयर पहुंच जाता है। जिसे देखकर लोगों की सासें अटक गई। फोटोग्राफर के हावभाव देखकर लगता है कि वह भी काफी सहमा हुआ है।

फोटोग्राफर के सामने अचानक पहुंचा शेर

फोटोग्राफी कर रहे शख्स के सामने अचानक जब शेर पहुंचता है तो वह एकदम सकपका जाता है। हालांकि जब शख्स की नजरें शेर से मिलती हैं तो वह डरता जरूर है लेकिन ना तो भागने की कोशिश करता है और ना ही शरीर में कोई हलचल करता है। जानकारी के अनुसार, इसके बाद बब्बर शेर वहां से चला गया था।

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, “यदि आप उस आदमी की जगह होते तो आपका पहला विचार क्या होगा? आपकी पहली कार्रवाई क्या होगी?” सोशल मीडिया पर इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो सबसे पहले हार्ट अटैक आ जाता। @vivek23mishra यूजर ने लिखा, “इस फोटोग्राफर की हिम्मत को सलाम करता हूं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं नहीं डरूंगा क्योंकि मैं जानता हूं कि जब ऐसी स्थिति आएगी तो वाहन में एक आदमी बंदूक के साथ मेरी रक्षा के लिए मौजूद होगा। अगर मैं प्रतिक्रिया करने में सक्षम रहूंगा तो मैं पहले यही कहूंगा कि मुझे रिकॉर्डिंग पूरी करने दें और फिर आपको जो करना है करें।”

@DKSharma06 यूजर ने लिखा कि सोचता देवी दुर्गा मैया जी ने अपना वाहन कैसे भेज दिया और कुछ करने की स्थिति में तो मैं कुछ ना कर पाता। एक यूजर ने लिखा कि मैं तो ऐसे हालात में कुछ नहीं कर पाऊंगा, जो सोचना और करना है, वो जंगल के राजा को करना है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं तो पलटी मारकर गाड़ी से भाग जाता।