फोन हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कुछ लोग तो फोन के इतने आदी हो चुके हैं कि हर वक्त उनके हाथ में फोन होता ही है। अक्सर लोग फोन चार्ज के लिए बेड के पास ही में चार्जिंग पॉइंट बनवाते हैं और चार्जिंग के दौरान फोन बेड पर रख देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए, इससे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।

बेड पर रखकर फोन चार्ज कर रहा था शख्स

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि फोन को चार्जिंग पर लगाकर बेड पर रखने से कितना बड़ा हादसा हो सकता है। वीडियो शेयर कर बताया गया है कि मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर उसे बेड पर रख शख्स सो गया था। कुछ देर बाद ही जिस जगह पर फोन रखा था, गद्दे की उस जगह पर बड़ा छेद हो गया था।

गद्दे में हो गया छेद, वीडियो हो रहा वायरल

बताया गया कि काफी देर तक फोन चार्ज पर लगे रहने की वजह मोबाइल काफी गर्म हो गया और फिर गद्दे में छेद होता चला गया। कुछ देर में फोन भी बुरी तरह जल गया और गद्दे में आग लग गई। वीडियो में गद्दे का एक हिस्सा जला हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो शेयर कर लोगों को फोन गद्दे पर ना रखने की सलाह दी गई है।

वीडियो शेयर कर इंस्ताग्राम यूजर @makassar_iinfo ने लिखा है, ‘फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्जिंग के दौरान बेड पर रखने की आदत का सबसे बड़ा जोखिम यह है कि इससे आग लग सकती है। बैटरियों में इस स्थिति को थर्मल रन कहा जाता है जो खुद को गर्म कर सकता है और फिर आग लग सकती है।’ बता दें कि जानकार भी चार्जिंग के वक्त फोन को दूर रखने की सलाह देते हैं। इतना ही नहीं, सोने के वक्त भी फोन को उचित दूरी पर रखने की सलाह दी जाती है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक शख्स ने कहा, ‘फोन को गद्दे पर रखने और फिर उसे तकिए से ढ़कने पर यह स्थिति पैदा हो सकती है, ऐसा कभी ना करें।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आमतौर पर फोन चार्जिंग पर लगा कर सो जाने के कारण वह ज्यादा गर्म हो जाता है और फिर इस तरह की स्थिति पैदा हो जाती है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘फोन को दूर रखने में ही भलाई है, जरूरी होने पर फोन को पास में रखें अन्यथा इसके लिए एक स्टैंड लें।’