जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। कुछ वीडियो देखकर लोग हंसी नहीं रोक पाते हैं तो कुछ रोंगटे खड़े कर देते हैं। इस वक्त एक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति जंगली हाथी के सामने खड़े होकर अजीब हरकतें करने लगता है। इस पर IFS अधिकारी ने कहा कि ऐसी मूर्खता कभी मत करना।
हाथी के सामने शख्स की अजीब हरकत
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स सड़क के किनारे खड़े जंगली हाथी की ओर बढ़ता जा रहा है। हाथी शख्स को देख लेता है और चिंघाड़ता हुए अपने पैरों से मिट्टी खोदने लगता है। दिखने में हाथी आक्रामक लग रहा है लेकिन व्यक्ति को अपनी तरफ आता देख वह पीछे की ओर चला जाता है। शख्स अपने हाथ जोड़कर हाथी को नमन करता है।
IFS अधिकारी ने दी नसीहत
हाथी को आक्रामक देखकर लोग शख्स वापस बुलाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह हाथी के आगे अपने दोनों हाथ उठाकर खड़ा हो जाता है। इस वीडियो को शेयर कर IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्वीट किया कि हाथी कोमल दानव है, जंगली हमेशा जंगली होता है, इन मूर्खतापूर्ण हरकतों की कोशिश मत करना।
अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
@jaikishan2900 यूजर ने लिखा कि मुझे तो यह सरासर मूर्खता नजर आती है। हमारे देश में देखा देखी ज्यादा लोग करते हैं तो दुर्घटनाएं भी बढ़ सकती हैं। आज हाथी की कोई मजबूरी रही होगी वरना एक मिनट लगता है निपटाने में। @ghalibk92632636 यूजर ने लिखा कि इसे वन्य जीव अधिनियम के तहत सबक सिखाया जा सकता है।
एक यूजर ने लिखा कि हम इनके बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं लेकिन इस व्यक्ति को कार से नीचे उतरने की अनुमति क्यों दी गई? इसके लिए भारी जुर्माना होना चाहिए। @dr_abimanyus यूजर ने लिखा कि शराब के नशे में आप शेर का भी आशीर्वाद ले सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान – घने जंगलों की कहावत।