हवाई जहाज से कम समय में अधिक दूरी की यात्रा तय की जाती है लेकिन इस यात्रा के दौरान कई नियमों का पालन करना होता है। ऐसा ना करने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पिछले कुछ समय से यात्रियों द्वारा हवाई जहाज में उड़ान के दौरान हंगामा करने, दुर्व्यवहार करने और नियमों तोड़ने की कई घटनाएँ सामने आ चुकी है। अब साउथ कोरिया का वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

साउथ कोरिया में एक विमान 194 यात्रियों के साथ हवा में उड़ रहा था। इसी बीच एक यात्री ने एरोप्लेन का इमरजेंसी गेट खोल दिया। इमरजेंसी गेट खोलने की वजह से जहाज में हवा भर गई और तेज हवा लगने से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि हवाई जहाज को सफलतापूर्व लैंड करवा लिया गया लेकिन कई यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।

साउथ कोरिया के विमान मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना AIrbus A321 विमान में हुई है। ये विमान दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू से दक्षिणी द्वीप जेजु के लिए जा रहा था जिसमें 194 लोग सवार थे। अब इस मामले की जांच हो रही है कि आखिर शख्स ने इमरजेंसी गेट क्यों खोला था? उसकी मंशा क्या थी?

एक यूजर ने लिखा कि ये सब कबसे होने लगा है? मुझे लगा था कि इस प्रकार की स्थिति से बचने के लिए विमानों में सुरक्षा प्रोटोकॉल होते थे? एक यूजर ने लिखा कि यकीन मानिए मुझे यह वीडियो देखकर ख़ुशी हुई क्योंकि मुझे लगता था कि ऐसे करने पर बचा ही नहीं जा सकता। एक यूजर ने सवाल उठाया कि उस यात्री ने दरवाजा इतनी आसानी से कैसे खोल लिया, क्या वह पहले एयरलाइन्स के साथ काम कर चुका है?

एक यूजर ने कहा कि क्या उस समय दरवाजे के पास कोई क्रू नहीं बैठा था? ऐसा करना वाकई बेहद जानलेवा है और एक बड़ी लापरवाही है। एक अन्य ने लिखा, “असल में ये इतना आसान नहीं है, क्योंकि उड़ते जहाज के दरवाजे को खोलना बच्चों का खेल नहीं। इसके पीछे साजिश हो सकती है।” वहीं कई यूजर ने कहा है कि पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। कठोर नियम बनाया जाना चाहिए।