भारत में पुरानी कारों का कारोबार बहुत बड़ा है। बड़ी संख्या में लोग पुरानी कारों को खरीदते और बेचते हैं। हालांकि इस व्यापार में कुछ लोग फर्जीवाड़ा भी करते हैं। एक शख्स ने दो लाख रुपए में एक कार खरीद ली लेकिन जब वो कार लेकर घर पहुंचा तो उसे ऐसी जानकारी मिली कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

मामला महाराष्ट्र के थाणे का बताया जा रहा है, जहां एक कार कारोबारी से नासिक के रहने वाले शख्स ने कार खरीदी। दो लाख रुपए में कार की डील हुई। सागर विचारे नाम के कार डीलर ने एक लाख 90 हजार रुपए कार नासिक के रहने वाले शख्स को दे दी। इसके बाद वह कार लेकर नासिक चला गया, जहां उसे पता चला कि कार पर 2 हजार रुपए का चालान है।

शख्स ने चालान के संदर्भ में जब सागर से संपर्क करने की कोशिश की तो उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसके बाद काफी देर तक ऑनलाइन सर्च करने के बाद कार के मालिक का नंबर मिला। कार मालिक से बातचीत करने के बाद जो जानकारी मिली, उसे जानकर शख्स एक दम दंग रहा गया।

कार मालिक ने बताया कि उसने कार सागर विचारे को किराए पर दिया था, जो मीरा-भायंदर, वसई-विरार के मांडवी का रहने वाला है। यह सुनकर कार खरीदने वाला शख्स परेशान हो गया लेकिन परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। बल्कि पुलिस भी उसके घर पहुंच गई और कार ले जाने लगी। कार खरीदने वाले शख्स ने कहा कि अगर उसे उसके पैसे वापस मिल जाएं तो वह कार वापस कर देगा।

हालांकि पुलिस ने कहा कि वाहन के संबंध में सागर विचारे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और कार लेकर पुलिस चली गई। नासिक निवासी शख्स के पास से कार और और पैसे दोनों चले गए। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।