सुबह की सैर पर जाना स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है। कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ सुबह की सैर पर जाते हैं और गप्पे मारते हुए समय व्यतीत करते हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें सुबह देर तक सोना पसंद है और वह सुबह की सैर जाने में कतराते हैं। हालांकि जब एक शख्स ने सुबह सैर पर नहीं पहुंचा तो सारे दोस्तों ने मिलकर उसे सबक सिखाने की योजना बनाई।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक घर के बाहर खड़े हैं। दो लोग बैंड बजा बजा रहे हैं। सभी के चेहरे पर हंसी है। इसी बीच घर में से एक शख्स बनियान और शॉर्ट्स पहनकर बाहर आता है और बाहर खड़े लोगों को देखकर हंस पड़ता है। इतना ही नहीं वह हाथ जोड़कर सबको प्रणाम भी करता है।

घर से बाहर निकलकर आते ही शख्स ने ढोल और बाजा देखकर पहले तो हैरान हुआ और फिर उसे पूरा माजरा समझ गया। वीडियो शेयर कर किए जा रहे दावे के मुताबिक, ये सभी लोग साथ सुबह की सैर पर जाते थे लेकिन एक शख्स अक्सर गायब रहता था। सबने मिलकर सबक सिखाने की योजना बनाई और सुबह सुबह बैंड लेकर घर पहुंच गए।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और मध्यम उम्र के लोगों की यह मस्ती देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @ManuVR666 ने लिखा, ‘ये तरीका अच्छा है लेकिन ये लोग पड़ोसियों को भी परेशान कर रहे हैं।’ @Sameer__Gajjar ने लिखा, ‘वह भाग्यशाली है कि उसे इसे दोस्त मिले हैं।’ एक ने लिखा, ‘एस दोस्ती का गजब लेवल है भाई, वो काफी मजेदार लग रहे हैं।’

एक अन्य ने लिखा, ‘अगर इसी तरह ये अपने दोस्त को लेने चार दिन और चले गए तो पड़ोसी सुबह सुबह इन्हें पार्क में खुद छोड़ आएंगे।’ एक ने लिखा, ‘ऐसे दोस्त हों तो आदमी हमेशा स्वस्थ रहे।’ एक ने लिखा, ‘स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का अच्छा तरीका है। आप मेरे दोस्त हैं इसलिए मुझे आपकी चिंता है और इसलिए बहुत देर होने से पहले आपको जगाने के लिए मैं बैंड बाजा के साथ आया हूं।’