भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की है। इसके बाद से लोग 2000 नोट को बदलने के तमाम तरीके अपना रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के जालौन का एक चौंकाने और हंसने पर मजबूर कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। एक शख्स ने पेट्रोल भराने के बाद 2000 का नोट दिया तो कर्मचारी ने 2000 की नोट को लेने से इंकार कर दिया और उल्टा दिया हुआ पेट्रोल भी निकाल लिया।
2000 हजार का नोट देख निकाल लिया भरा हुआ पेट्रोल
आरबीआई के अनुसार, एक समय में 20,000 रुपये की निर्धारित सीमा के साथ, 30 सितंबर तक बैंक में 2,000 रुपये के नोटों को बदला जा सकता है। हालांकि, तब तक लोग 2000 के नोटों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसलिए, 2,000 रुपये लेने से इनकार करना अवैध है। ऐसे में जब जालौन से यह मामला सामने आया तो पुलिस भी सक्रिय हो गई।
पुलिस अब करेगी कार्रवाई?
जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल भराने के बाद शख्स ने 2000 रूपये के नोट दिए थे लेकिन कर्मचारियों ने लेने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, गाड़ी में भरे हुए पेट्रोल को भी पाइप के माध्यम से वापस निकाल लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जालौन पुलिस ने कहा है कि “घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उरई को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।” वहीं पेट्रोल पंप मालिक का कहना है कि नोट वापस लेने की आरबीआई की घोषणा के बाद से पेट्रोल पंपों को बड़ी संख्या में 2,000 रुपये के नोट मिल रहे हैं, जिससे लेनदेन मुश्किल हो गया है। थोड़ा पेट्रोल लेने के बाद लोग 2000 का नोट दे रहे हैं, इससे दिक्कत हो रही है।
ट्विटर यूजर निगार परवीन (@NigarNawab) ने इस घटना का वीडियो शेयर किया जो अब वायरल हो रहा है, जिस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि लोग 2000 नोट बदलने के लिए ही अगर नाम मात्र का पेट्रोल भरवाएंगे तो यह कैसे मैनेज किया जा सकता है।