उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले एक शख्स ने चिट्ठी लिखकर खुद को भारत देने की मांग की है। चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। शख्स ने चिट्ठी में यह भी बताया है कि आखिर उसे भारत रत्न क्यों चाहिए? गोरखपुर के आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर शख्स ने कहा कि उसने अपने अंतरात्मा की आवाज को सुना है।

पेशे से ड्राइवर विनोद कुमार गोंड नाम के व्यक्ति ने बताया कि एक शाम ध्यान करते समय, उसने स्पष्ट रूप से अपने भीतर से ‘मुझे भारत रत्न चाहिए’ की आवाज एक बार नहीं, बल्कि दो बार सुनी। इसीलिए वह सरकार से मांग करता है कि उसे भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। पत्र में विनोद ने लिखा, “मेरी अंतरात्मा ने जोर से घोषणा की कि मुझे भारत रत्न मिलना चाहिए। इसलिए, मैं विनम्र निवेदन करता हूं कि मुझे इससे सम्मानित किया जाए।”

वायरल हो रहे पत्र में जिलाधिकारी की मुंहर लगी हुई दिखाई दे रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह पत्र जिलाधिकारी तक पहुंच चुका है। सोशल मीडिया पर विनोद गोंड की चिट्ठी वायरल हो रही है। इस चिट्ठी को देखकर लोगों को हंसी आ रही है तो कुछ हैरानी जता रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

नीरज वर्मा ने लिखा, ‘एक युवक ने खुद के लिए भारत रत्न की मांग की है, इसको लेकर युवक ने आयुक्त कार्यालय को पत्र लिखा था। हैरानी की बात ये है कि एक के बाद एक अधिकारियों ने पत्र को बिना पढ़े ही आगे कार्रवाई के लिए बढ़ा दिया। अब समझ में ये नहीं आ रहा है कि अनपढ़ कौन है।’ एक ने लिखा, ‘भारत रत्न लेने का आसान तरीका मिला, गोरखपुर में चल रही विशेष सेवा। सरकारी अधिकारियों के गंभीरता का स्तर देखिए और आनंद लिजिए। क्या पता आपको भी भारत रत्न मिल जाए।’

गोरखपुर के पिपराइच निवासी विनोद गोंड, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ छात्र संघ चौक कालेपुर में किराए के मकान में रहते हैं। 30 सितंबर को जब वह ध्यान कर रहे थे तो उन्हें ‘मुझे भारत रत्न चाहिए’ की आवाज सुनाई दी। इसीलिए उन्होंने पत्र लिखकर अपनी मनोकामना पूरी कराने के लिए भारत दिलाने की मांग की है।