Funny Viral Reels: आजकल सोशल मीडिया के दौर में लोग उल्टी-सीधी हरकतें करके वायरल हो जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉम ऐसे फनी और अटपटे वीडियो से भरे पड़े हैं, जिन्हें देखकर हंसी भी आती है और मन में आता कि चलो हम भी ये ट्राय करके देखते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स शर्ट आयरन करने के देसी जुगाड़ लगाता दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने जमीन पर बिछी कालीन पर सफेद रंग की शर्ट फैलाई हुई है और उसे प्रेस कर रहा है।

यह भी पढ़ें – सर्दियों में पानी गर्म करने का शख्स ने निकाला देसी जुगाड़, यूजर्स बोले – इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए ये तरकीब

हालांकि, इसके लिए वो बिजली चलने वाली इस्त्री का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। उसके चाय बनाने में काम आने वाली सॉस पैन में आग जला रखी है और उसे हैंडल से पकड़ कर शर्ट पर इस्त्री की तरह फेर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि शख्स ये देसी जुगाड़ वर्क भी कर रहा है। शर्ट वाकई में आयरन हो रही है।

यह भी पढ़ें – चिलचिलाती ठंड में नहाने का शख्स निकाला निंजा टेक्निक, Viral Video देख यूजर बोले – अरे… जबरदस्त आईडिया है

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा, “मैं तो इंतजार कर रही थी कि कब इसकी शर्ट जले और मुझे मजा आ जाए।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हसने की क्या बात है भाई पहले के जमाने में ऐसा ही तो हो रहा था।” तीसरे यूजर ने लिखा, “सही जुगाड़ है यार… इतना दिमाग आखिर लाते कहां से हो।”

गौरतलब है कि ऐसे देसी जुगाड़ वाले वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों ठंड में पानी गर्म करने के देसी जुगाड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा था। वीडियो में शख्स ने पानी गर्म करने का ऐसा देसी जुगाड़ दिखाया था, जिसे देख लोग दंग रह गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…..