दीपावली नजदीक आते ही बाजार में तरह-तरह के पटाखे बिक्री के लिए पहुंच जाते हैं। नए पटाखों को प्रमोट करने और नए-नए एक्सपेरिमेंट के लिए तमाम यूट्यूबर वीडियो बनाते हैं। ऐसा ही एक यूट्यूबर ने पटाखों का वीडियो बनाया, जिसके बाद FIR दर्ज हुई है। अब यह यूट्यूबर मुसीबत में फंसता दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक यूट्यूबर रेलवे पटरी पर पटाखे जलाते देखा गया। यह 33-सेकंड का वायरल वीडियो फुलेरा-अजमेर खंड पर दांतरा स्टेशन के पास की बताया जा रहा है। रेलवे पटरी पर वह ‘सांप’ वाले पटाखे जलाता दिखाई दे रहा है। ढेर सारे पटाखे जलाए जाने के बाद धुएं को गुबार उठता दिखाई दे रहा है।

रेलवे ट्रैक पर इस तरह का स्टंट करना खतरनाक साबित हो सकता है। वीडियो में दूसरी तरफ एक ट्रेन जाती हुई भी दिखाई दे रही है। अगर ट्रेन उसी पटरी पर आ जाती जिस पर ये यूट्यूबर स्टंट कर रहा था, तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कार्रवाई की मांग की।

Also Read
पानी पीने पहुंचे जिराफ पर टूट पड़े 20 शेर, देखिए आगे क्या हुआ

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद यूट्यूबर को कड़ी फटकार लगाईं है और साथ ही ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए RPF से कार्रवाई की मांग की है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर में मंडल रेल प्रबंधक और रेलवे सुरक्षा बल को मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए।

वीडियो को यश नाम के यूट्यूबर ने बनाया था, जिसके खिलाफ रेलवे अब कार्रवाई करने जा रहा है। वीडियो को स्टुपिड डीटीएक्स नामक चैनल पर साझा किया था। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने आजतक को बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर रेलवे ने संज्ञान लिया है और धारा 145 और 147 के तहत एफआईआर दर्ज की है।