कहते हैं कि अगर सिर पर पिता का साया हो तो हर मुसीबत से लड़ने में ताकत होती है। ये कहावत कई बार सच साबित होते आपने देखा भी होगा। इस वक्त एक सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता गाड़ी से गिर जाने के बावजूद भी चंद महीने के बच्चे को खरोंच भी नहीं आने देता। इस वीडियो को देखने के बाद लोग पिता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

खेलते-खेलते बच्चे के साथ बाइक से गिरा व्यक्ति

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति एक बच्चे को बाइक पर लेटकर उसके साथ खेल रहा है। व्यक्ति बच्चे को लेकर जैसे ही बाइक से उतरने की कोशिश करता है तो पैर हैंडल में फंस जाता है और बाइक असंतुलित होकर गिरने लगती है। हालांकि बाइक गिर जाने के बाद भी व्यक्ति बच्चे को जमीन पर नहीं गिरने देता और अपनी फुर्ती से बच्चे को जमीन से टकराने से बचा लेता है।

बच्चे को नहीं आई एक भी खरोंच

बाइक से गिरने के बाद व्यक्ति एक बार पूरी तरह पलटी खाने के बाद बच्चे को जमीन पर नहीं गिरने देता और उठते ही तुरंत बच्चे को गोंद में लेकर सहलाने लगता है। इसी बीच एक महिला भी दौड़ते हुए वहां पहुंचती है और दोनों को सुरक्षित देखकर राहत की सांस लेती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

एक यूजर ने लिखा कि उसे इस बात की चिंता नहीं है कि उसका सिर फर्श से टकरा गया है बल्कि वो बच्चे की परवाह कर रहा था और उसे सहला रहा था। @MasculineSage यूजर ने लिखा कि यह सबूत है कि पुरुष जिम्मेदारी और दबाव में भी अच्छा काम करते हैं। वह बच्चे के बिना भी एक बेवकूफ की तरह गिर जाता। वह जिम्नास्ट बन गया और बच्चे को बचा लिया।

बता दें कि इस वीडियो को @HumansNoContext ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसमें 6 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है और करीब सात हजार लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। इतना ही नहीं, एक लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो को देखकर लोग पिता की जमकर तरीफ कर रहे हैं।