पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मेट्रो के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। किसी का मेट्रो में नहाने का वीडियो वायरल हुआ तो कोई मेट्रो में अश्लील हरकत करता पाया गया। दुनिया भर में मेट्रो के वायरल वीडियोज ने सुर्खियां बटोरीं हैं। इस वक्त एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति की हरकत को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

मेट्रो का वीडियो हो रहा वायरल

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति मेट्रो के दरवाजे के पास खड़ा है, वह हेडफोन लगाया हुआ और जोर-जोर से गाने गा रहा है। मेट्रो में कई अन्य लोग भी हैं जो इस व्यक्ति के गाने पर ध्यान दे रहे हैं। कुछ देर बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। खड़े होकर चिल्ला-चिल्लाकर गाना गा रहे व्यक्ति की हरकत पर हंस पड़ते हैं।

4.7 मिलियन लोग देख चुके हैं वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को अब तक 4.7 मिलियन लोग देख चुके हैं। 38 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। बड़ी संख्या में लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

@Kriptolooo यूजर ने लिखा कि मुझे ऐसे अति उत्साहित लोग बड़े पसंद हैं। मैं होती तो मैंने भी उसका साथ दे रही होती। @MattRyan0070 यूजर ने लिखा कि अपनी जिन्दगी अपने तरीके से जी रहा है, मुझे इस बात पर ख़ुशी है। Dandy_Lion_ यूजर ने लिखा कि मुझे यह वीडियो देखकर हंसी आ गई, मैंने कई बार इस वीडियो को देखा है।

एक यूजर ने लिखा कि मैं चाहता हूं कि एक दिन मैं मेट्रो में इनके साथ सफ़र करूं, मैं काफी उत्साहित हूं। @dannyrage83 यूजर ने लिखा कि उस व्यक्ति के साथ कोई गाने के लिए क्यों नहीं खड़ा हुआ? इससे मुझे बड़ा दुःख पहुंचा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि उसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया, ये उस इंसान की सबसे बड़ी खासियत है।