पिछले कुछ दिनों से अचानक डांस करते, जिम करते, एक्टिंग करते लोगों के मौत की खबरें सामने आ रही हैंl सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भय भी बनता जा रहा हैl अब एक और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर वायरल हो रहा है जिसमें साली की शादी में झूमकर डांस कर रहे एक व्यक्ति की स्टेज पर ही मौत हो जाती है, वहां मौजूद लोगों को यकीन तक नहीं हो पाया!

वीडियो में व्यक्ति बेहद खुश नजर आ रहा है और शादी में अन्य लोगो के साथ डांस कर रहा हैl डांस करने के दौरान ही अचानक वह गिर पड़ता है और उसकी मौत हो जाती हैl वहां मौजूद लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर ये सब हुआ क्या? मामला राजस्थान के पाली (Rajasthan Pali Viral Video) जिले का बताया जा रहा हैl मृतक की पहचान 42 साल के अब्दुल सलीम पठान (Abdul Salim Pathan) के रूप में हुई है जो सरकारी स्कूल में PTI (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर ) थे।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

नरेंद्र नाथ मिश्रा ने लिखा कि राजस्थान के पाली में शादी में डांस करते हुए एक युवा टीचर की मौत हो गई। जिस तरह से लगातार ऐसी डरावनी खबरें/तस्वीर आ रही हैं,एक्सपर्ट की टीम से इन मौतों के कारणों के पड़ताल करने में क्या दिक़्क़त है? कितनी मौत के बाद हम गम्भीर होंगे? एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, सरकार को जांच करनी चाहिएl

श्याम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि इतने सारे भारतीयों ने नाचते-गाते और कुछ करतब करते हुए अपनी जान गंवाई। हमें इस दिशा में गंभीरता से सोचने का वक्त हैl @rd_swami यूजर ने लिखा कि लेकिन यह घटनाएं कोरोना काल और टीके के बाद ज्यादा हो रही है, इसकी जांच होनी चाहिए कौन सा टीका लगा, कितना लगा? एक ने यूजर ने लिखा कि ये किसी विशेष वैक्सीन का साइड इफेक्ट लग रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए।

बता दें कि 42 साल के अब्दुल सलीम पठान को जब दिल का दौरा पड़ा तो वहां मौजूद लोग समझ ही नहीं पाएl जब वह कुछ देर तक नहीं उठे तो अन्य लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास कियाl इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गयाl कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से ही हुई हैl हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली मौत की वजह सामने आ पाएगीl