हाथ में खुजली और आंख के फड़फड़ाने से फायदे नुकसान की बात तो आपने भी सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि हाथ में खुजली हो रहे शख्स को करोड़ रुपए मिल गए हो या कुछ ही देर में शख्स करोड़पति बन गया हो। हालांकि अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स के हाथ में खुजली हो रही थी और वह करोड़पति बन गया।

ऑफिस के लिए निकला शख्स बन गया करोड़पति

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाली एक महिला को इस बात का यकीन था कि हाथ में खुजली होने से फायदा मिलता है। हाल में उसका ये यकीन हकीकत में बदल गया। ऑफिस के निकला महिला का बेटा करोड़पति बनाकर घर वापस लौटा। करोड़पति बनने वाले लड़के का नाम डोनल्ड पिटमैन है।

मां ने कहा था- हाथ में खुजली हो तो पैसे आते हैं

डोनाल्ड पिटमैन ने कहा कि उनकी मां उनसे हमेशा कहती थीं “अगर तुम्हारे हाथ में खुजली हो रही है, तो इसे अपनी जेब में रखो और पैसा तुम्हारे पास आ जाएगा।” पिटमैन ने बताया कि वह अपने ऑफिस जा रहे थे, उनके हाथ में खुजली होने लगी तो वह अपने हाथ को जेब में रखकर एक दुकान पर जाकर लॉटरी का टिकट खरीद लिया। पिटमैन ने कहा कि मेरा इरादा लॉटरी का टिकट खरीदने का नहीं था लेकिन जब हाथ में खुजली होने लगी तो मैं खरीदने चला गया।

पिटमैन ने जब लॉटरी के टिकट को स्क्रैच किया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। वह करोड़पति बन चुके थे। उन्हें पता चला कि उन्हें 200,000 डॉलर का इनाम मिला है, जो डेढ़ करोड़ रुपए से भी अधिक है। पिटमैन ने कहा, “जब उसने रकम देखी तो उसे अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था,”

पिटमैन ने बताया कि मां हमेशा कहती थी कि हाथ में खुजली होने पर अगर जेब में रख लिया जाए तो इससे खूब पैसा मिलता है। अब मुझे भी यह यकीन हो गया है। पिटमैन एक झटके में करोड़पति बन गए तो उनकी यह खबर अब पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है।