जानवरों के साथ हुए क्रूरता के कई वीडियो आपने देखे होंगे। कुछ लोग वीडियो वायरल होने के बाद पकड़े जाते हैं और सजा मिलती है तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें तुरंत सजा मिल जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक शख्स कुत्ते को मारता है तो उसे तुरंत इसका दंड भी मिलता दिखाई दे रहा है।

कुत्ते को मारा तो कर दिया हमला

वीडियो में दो शख्स दिखाई दे रहे हैं, एक शख्स के हाथ में कुत्ते का बेल्ट हैं तो दूसरे के हाथ में एक डंडा है। दूसरा शख्स कुत्ते को उस डंडे से मार देता है। इससे कुत्ता भड़क जाता है और शख्स की तरफ दौड़ने लगता है। इसी बीच पहले शख्स के हाथ से कुत्ते का बेल्ट छूट गया और कुत्ते ने दूसरे शख्स पर अटैक कर दिया।

बड़ी मशक्कत के बाद बची जान

कुत्ते ने मारने वाले शख्स को कई जगहों पर काटा, काफी देर तक वह शख्स के शरीर को जकड़े रहा। पहले शख्स ने कुत्ते को वहां से हटाने की पूरी कोशिश की लेकिन कुत्ता छोड़ने को तैयार नहीं था। आखिर किसी तरह कुत्ते ने दूसरे शख्स को छोड़ा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे ‘इंस्टैंट कर्मा’ बता रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि इस कुत्ते ने जो भी कुछ किया, उससे मुझे जरा सा भी दुःख नहीं हुआ। उल्टा मैं तो कुत्ते को पार्टी भी देता आज। एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह देखकर मुझे गुस्सा आ गया! मुझे खुशी है कि कुत्ते ने खुद को बचाने के लिए उन्हें अच्छा सबक सिखाया।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर जानवर शांत हैं तो ये उनकी मजबूरी ना समझी जाए।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुत्ता अपने मालिक की भी नहीं सुन रहा है। इसका मतलब यह है कि उसे ठीक से पाला ही नहीं गया है। एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि यह कुत्ते को ट्रेनिंग दे रहा था लेकिन ऐसा होता तो वह हाथ में सेफ्टी वाला ग्लब्स पहना हुआ होता। यहां कुत्ते के साथ भद्दा मजाक करने की कोशिश की गई थी, जो भारी पड़ गया।