कुछ लोग खाने पीने को लेकर इतने शौकीन होते हैं कि बिना बाहर का खाना खाए वह रह नहीं पाते। हालांकि बाहर खाने के दौरान अक्सर हमें साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा जाता है। सोचिये अगर आप अपना पसंदीदा खाना किसी रेस्टोरेंट में खा रहे हैं और खाना खत्म होने से पहले पता चले कि खाने में ही कोई घिनौनी चीज पड़ी हुई थी तो आपका रिएक्शन क्या होगा? ऐसा एक शख्स के साथ हुआ है।

नूडल्स में निकला मेंढक

एक शख्स खाने के लिए रेस्टोरेंट में गया और वहां उसने खाने के लिए नूडल्स ऑर्डर किया था लेकिन जब शख्स ने अपना खाना खत्म कर दिया तब उसे पता चला कि उसके खाने में जिंदा जानवर गोते लगा रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना जापान के एक रेस्टोरेंट की बताई जा रही है, जहां नूडल्स में जिंदा मेंढक निकल आया।

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नूडल्स खत्म होने से पहले पैकेट में हलचल हो रही है। ध्यान से देखने पर आपको अन्दर ही एक मेंढक दिखाई देगा। शख्स बार बार उस मेंढक को चॉप्सटिक की मदद से उठाते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

खाने वाले शख्स ने वीडियो शेयर कर कहा है कि जब मैंने udon खाया तो मैं अपनी यात्रा के दौरान चिंतित था, खाने में मेंढक? मैंने पहले तो खा लिया और ठीक से नीचे ध्यान नहीं दिया। इसके बाद यह दुकान 3 घंटे बंद रही लेकिन इसके बाद वह फिर खुल गई और अभी भी वह ये सब बेच रही है। खाने से पहले सावधान रहें।

अन्य यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि अगर यह सच है तो यह किसी कंपनी की विश्वसनीयता की पर सवाल खड़ा होता है, और इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है। एक शख्स ने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है। नूडल्स के एकदम नीचे मेंढक पहुंचा तो पहुंचा कैसे? एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह का खिलवाड़ करने पर क्या रेस्टोरेंट के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई या फिर मजाक बना दिया गया?