उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। इस पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि कहीं डेंगू पर योगी आदित्यनाथ की सरकार बुलडोजर चलवा दे।

केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ऐसा बयान

उत्तर प्रदेश में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है, उसके लिए छिड़काव, दवा और बचाव की पूरी व्यवस्था की जा रही है।’ यूपी डिप्टी सीएम के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। सपा नेताओं ने भी उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।

सपा नेताओं ने ली चुटकी

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने यूपी डिप्टी सीएम के बयान का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘सख्त से सख्त कार्रवाई का मतलब। मंत्री जी अब क्या डेंगू पर भी बुलडोजर चलेगा।’ सपा नेत्री रचना सिंह ने कमेंट किया कि यूपी डिप्टी सीएम डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। जल्द ही सरकार स्पेशल डेंगू फोर्स का गठन करेगी, अगर फिर भी डेंगू पकड़ में नहीं आया तो एनकाउंटर का आदेश दिया जाएगा।

सपा नेत्री जूही सिंह ने भी लिखा कि मंत्री जी डेंगू जिन्होंने फैलने दिया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। ये बीमारी तेजी से फैल रही है, छापामार मंत्री जी भी कुछ करें। राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से केशव प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष कर लिखा गया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है, अगर फिर भी डेंगू नहीं माना तो उसे जेल में बंद कर दिया जाएगा अन्यथा उसे बुलडोजर से रौंद दिया जाएगा।

लोगों ने भी लिए मजे

पत्रकार प्रशांत श्रीवास्तव ने लिखा कि खुद डिप्टी सीएम बता रहे हैं कि डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेशभर के मच्छरों में इस बयान के बाद दशहत पैदा होने की उम्मीद है। उन्हें पता चलना चाहिए कि यूपी में एनकाउंटर और शख्त कार्रवाई काफी होती है। रोहन सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि कहीं मच्छरों पर भी बुलडोजर चलवा दिया जाए। सुमित कुमार नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया – कल शाम से तो मच्छरों पर लाठीचार्ज की भी खबर आ रही है।