उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आने के साथ ही नेताओं की बयानों में भी गर्माहट आसानी से महसूस की जा सकती है। जनता को लुभाने वाले, दूसरे प्रत्याशियों के खिलाफ भड़काने वाले बयानों की बाढ़ सी आ गई है। कुछ दिन पहले हापुड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि 10 मार्च के बाद मुजफ्फरनगर और कैराना में दिख रही गर्मी शांत हो जाएगी, मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं। सीएम योगी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है और विपक्ष इस पर पलटवार भी कर रहा है।
सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा था कि हम (जाट) तो हैं ही गर्म मिजाज के। हम पैदा ही गर्म हुए थे। जयंत चौधरी ने कहा कि लगता है योगी जी को सिर पर ठंड लग गई है, उन्हें कंबल ओढ़कर गोरखपुर चले जाना चाहिए। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर आम लोग भी सीएम योगी के ‘गर्मी और शिमला’ वाले बयान पर तंज कस रहे हैं।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि गर्मी तो उतारेगी जनता, ठंडा कर देगी एकदम। आशीष कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि अब तो 10 मार्च को देखना है कि उत्तर प्रदेश की जनता किसकी गर्मी उतारती है और किसको ठंड से कूल-कूल कर देती है। जनता सर्वोपरि है, उत्तर प्रदेश की जनता अगर बंगाल जैसा सूझबूज करे तो सचमुच में गर्मी उतार देगी और भाजपा का सफाया हो जाएगा। अब किसकी सरकार बनेगी ये तो 10 मार्च को देखना है।
जयंत जाट नाम के यूजर ने तो पांचो राज्यों का विश्लेषण करते हुए लिखा कि पांच राज्यों के ताज़ा स्कोर, उत्तर प्रदेश में बीजेपी हार रही है। उत्तराखंड में बीजेपी की जीत नामुमकिन। पंजाब में बीजेपी का खाता खुलना मुश्किल। गोवा में बीजेपी का सफाया हो चुका है।मणिपुर में बीजेपी तीसरे नंबर पर रहेगी। “बीजेपी की हार में ही जनता की जीत है।”
पम्मी नाम के यूजर ने लिखा कि सही बात है आपकी, BJP की गर्मी अब तो जनता ही उतारेगी, जब 10 मार्च को ये सत्ता से बाहर निकल जायेंगे। जीवन में दुबारा कभी सत्ता हासिल ना कर पाएंगे ये BJP वाले। अंशुल यादव नाम के यूजर ने लिखा कि झूठे विज्ञापनों और झूठी घोषणाओं पर बाबा गला फाड़कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। परंतु जनता बदलाव चाहती है, रोजगार चाहती है ।
बता दें कि हापुड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जब सीएम योगी ने कहा था कि 10 मार्च के बाद मुजफ्फरनगर और कैराना में दिख रही गर्मी शांत हो जाएगी, मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं। इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने जोरदार प्रहार किया था। प्रियंका गांधी ने अलीगढ़ में प्रचार के दौरान योगी और जयंत का नाम लिए बिना कहा, ‘कोई ‘गर्मी निकालने की’ और ‘चर्बी निकालने की’ बात कर रहा है, लेकिन हम ‘भर्ती’ करने की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि जयंत चौधरी ने आरएलडी को वोट देने की अपील करते हुए कहा था ऐसा बटन दबाओ कि, बीजेपी के जो चर्बी चढ़ रही है आप वो उतर दो।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है। यूपी विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।