नोटबंदी के फैसले के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 और 500 रुपए के नए नोट जारी किए थे। इसके बाद अब केंद्रीय बैंक ने 50 और 20 रुपए के भी नए नोट जारी करने की घोषणा की है। बैंक ने साफ कर दिया कि वर्तमान 50 और 20 रुपए भी चलते रहेंगे, इन्हें बंद नहीं किया गया है। हालांकि आरबीआई के इस एलान से पहले ही 50 और 20 रुपए के नए नोट बताकर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गई थीं। 12 नवंबर को किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि तस्वीर 50 और 20 रुपए के नए नोट की है, जिसे 1 जनवरी से लागू किया जाएगा।

बता दें कि रविवार (4 दिसंबर) को आरबीआई ने कहा कि 20 रुपए और 50 रुपए मूल्य के नए नोट जारी किए जाएंगे। आरबीआई के मुताबिक, नए नोटों में संख्याओं के खानों में संख्याओं का आकार क्रमागत तरीके से बड़ा होगा। इसकी छपाई में चित्र उभरे नहीं होंगे। महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 की कड़ी में जारी किया जाने वाला 20 रुपए का नया नोट अंग्रेजी के इनसेट अक्षर एल के साथ होगा जो अंकों के दोनों खानों में अंकित होगा। इन पर गवर्नर उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इस पर टंकण का वर्ष 2016 अंकित होगा।

ऐसे हैं सोशल मीडिया पर दिखाए गए कथित “नए नोट”:

सोशल मीडिया पर दिखाया गया 20 रुपए का नोट हरे रंग का है, जिसपर मुंबई के मशहूर गेटवे ऑफ इंडिया की तस्वीर बनी है।

(फोटो सोर्स : ट्विटर)

वहीं, सोशल मीडिया पर दिखाया गया 50 रुपए का नया नोट हल्के मैजेंटा कलर का है, जिसपर दिल्ली स्थित लाल किले की तस्वीर बनी है।

(फोटो सोर्स : ट्विटर)

हालांकि 50 रुपए का एक और नोट भी सोशल मीडिया पर डाला गया है, जिसपर शहीद भगत सिंह की तस्वीर दिखाई गई है।

(फोटो सोर्स : ट्विटर)

वहीं, एक अकाउंट से 100 रुपए की तस्वीर भी जारी की गई। हालांकि इन नोटों की सत्यता प्रमाणित नहीं की गई है। बता दें कि इसी प्रकार से 2000 रुपए का नोट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वो नोट आधिकारिक रूप से जारी किए गए नोट से काफी मिलता-जुलता था।

देखें इस संबंध में किए गए कुछ ट्वीट-

https://twitter.com/BhattNaturally1/status/797432248198987776