जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर वोटिंग की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर भी सियासी रंग चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी समेत तमाम सियासी पार्टियों को लेकर कई तरह के व्यंग्य और प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं। आज 1 अप्रैल है और कई लोग इस दिन को ‘मूर्ख दिवस’ या ‘अप्रैल फूल’ के तौर पर भी मनाते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी लोग इस दिन को खास अंदाज में मनाते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर ‘#पप्पू दिवस’ और ‘#मोदी मत बनाओ’ भी ट्रेंड कर रहा है।

इस हैशटग का इस्तेमाल कर कई लोग मजेदार फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरें लगाकर मजाकिया अंदाज में तंज कस रहे हैं तो वहीं कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी मजेदार ढंग से व्यंग्य बाण छोड़ रहे हैं। यूजर्स के ट्वीट देखकर आप की भी हंसी छूट जाएगी।