जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर वोटिंग की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर भी सियासी रंग चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी समेत तमाम सियासी पार्टियों को लेकर कई तरह के व्यंग्य और प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं। आज 1 अप्रैल है और कई लोग इस दिन को ‘मूर्ख दिवस’ या ‘अप्रैल फूल’ के तौर पर भी मनाते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी लोग इस दिन को खास अंदाज में मनाते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर ‘#पप्पू दिवस’ और ‘#मोदी मत बनाओ’ भी ट्रेंड कर रहा है।
इस हैशटग का इस्तेमाल कर कई लोग मजेदार फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरें लगाकर मजाकिया अंदाज में तंज कस रहे हैं तो वहीं कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी मजेदार ढंग से व्यंग्य बाण छोड़ रहे हैं। यूजर्स के ट्वीट देखकर आप की भी हंसी छूट जाएगी।
Happy #PappuDiwas!@RahulGandhi pic.twitter.com/Z51LUpDWv0
— Kℛᗅℳℰℛ (@_CosmoKramer__) March 31, 2019
Happy #PappuDiwas pic.twitter.com/ArmT5O85ft
— Chowkidar Alisha Singh Patel
बहरहाल आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरोधी अक्सर उन्हें पप्पू कहकर उनपर निशाना साधते रहते हैं। वहीं राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कई बार अपनी रैलियों में ‘चौकीदार चोर है’ जैसी बातें कह चुके हैं। मोदी के विरोधी अक्सर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं कि इस सरकार ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता से जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया।